दिल्ली

delhi

Horoscope 8 Sep : चंद्रमा आज मिथुन राशि में है, जानिए इसका आपके कारोबार व नौकरी पर क्या होगा असर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 12:04 AM IST

Today Horoscope In Hindi
8 सितंबर का राशिफल

Today Horoscope In Hindi : चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. वृषभ राशि से जुड़े लेखक, कारीगर और कलाकारों को अपने कौशल प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. हालांकि आज किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए उचित नहीं होगा. कर्क राशि वाले आज संभलकर नये स्थान पर निवेश करें.

मेष राशि (ARIES) :चंद्रमा आज 08 सितम्बर, 2023 शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा. आज आपको नए काम करने की प्रेरणा मिलेगी. हालांकि आपके विचारों में स्थिरता का अभाव रहने से कुछ मामलों में उलझन का अनुभव होगा. नौकरी या व्यवसाय में प्रतियोगिता का वातावरण रहेगा.

वृषभ राशि (TAURUS)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा. लेखक, कारीगर और कलाकारों को अपने कौशल प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. आपका काम आसानी से पूरा होगा. हालांकि आज किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए उचित नहीं होगा.

मिथुन राशि (GEMINI)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से पहले भाव में होगा. आपका आज का दिन आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. आर्थिक लाभ होगा.

कर्क राशि (CANCER)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में संभलकर काम लेना पड़ेगा. मान हानि या धन हानि होने की आशंका रहेगी. ज्यादातर समय मौन रहें. संभलकर नये स्थान पर निवेश करें

सिंह राशि (LEO)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा. किसी शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं. व्यापार में लाभ होगा. धन प्राप्ति के योग हैं. दोपहर के बाद दोस्तों से मुलाकात सुखद रह सकती है. उनसे लाभ भी होगा.

कन्या राशि (VIRGO)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से दसवें भाव में होगा. व्यापारी और नौकरीपेशा लोगों को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का योग है. धन और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सरकार से लाभ होगा. वसूली या व्यापार के काम से बाहर जाना होगा.

तुला राशि (LIBRA)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से नवें भाव में होगा. आज कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना हो सकता है. विदेश से जुड़े व्यापार करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. विदेश में बसने वाले मित्रों या स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से आठवें भाव में होगा. दैनिक कामों के अतिरिक्त नए काम हाथ में लेना उचित नहीं है. आध्यात्मिकता में समय व्यतीत करने से मानसिक शांति मिलेगी. खुद को स्वस्थ रखने के लिए बाहर का खाना-पीना नहीं करें.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से सातवें भाव में होगा. सार्वजनिक सम्मान और ख्याति मिलेगी. बौद्धिक विचारों का आदान-प्रदान रहेगा. भागीदारी में लाभ होगा. कोई बड़े निवेश की योजना बना सकेंगे. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से छठे भाव में होगा. व्यापार के विकास और आर्थिक आयोजन के लिए आज का दिन अनुकूल है. वसूली या पैसों की लेन-देन में सफलता मिलेगी. विरोधियों की चाल निष्फल रहेगी.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा. आज अपनी बौद्धिक शक्ति से लेखन और सृजनात्मक कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे. आज नए काम की शुरुआत ना करें. आकस्मिक खर्च की तैयारी रखनी पड़ेगी.

मीन राशि (PISCES)
चंद्रमा शुक्रवार को मिथुन राशि में है. यह आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. मकान और वाहन आदि के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा. धन प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है. महिलाओं साथ के व्यवहार में सावधानी रखें.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details