दिल्ली

delhi

शाह ने पंजाब सीएम को दिया आश्वासन, केजरीवाल पर लगे आरोपों की होगी जांच

By

Published : Feb 18, 2022, 10:25 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पत्र का जवाब दिया (Amit Shah responds to Punjab CM Charanjit Singh Channi’s letter) है, जिसमें उन्होंने पंजाब सीएम को आश्वासन दिया है कि भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि मामले को विस्तार से देखा जाए.

शाह ने पंजाब सीएम को दिया आश्वासन
शाह ने पंजाब सीएम को दिया आश्वासन

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के इस आरोप की जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है कि प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से आम आदमी पार्टी के कनेक्शन हैं. इससे पहले, आप नेता राघव चड्ढा ने विश्वास के आरोपों को 'दुर्भावनापूर्ण, निराधार और मनगढ़ंत' बताया था.

चन्नी ने एक ट्वीट किया, 'पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से डॉ कुमार विश्वास जी के वीडियो के मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश देने का आग्रह करता हूं.' उन्होंने यह भी ट्वीट किया, 'राजनीति के अलावा, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. माननीय प्रधानमंत्री को हर पंजाबी की चिंता को दूर करने की आवश्यकता है.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पत्र

इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पत्र का जवाब दिया (Amit Shah responds to Punjab CM Charanjit Singh Channi’s letter) है, जिसमें उन्होंने पंजाब सीएम को आश्वासन दिया है कि भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि मामले को विस्तार से देखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details