दिल्ली

delhi

Parag Agrawal के ट्विटर सीईओ बनने पर एलन मस्क ने भारतीय टैलेंट को सराहा

By

Published : Nov 30, 2021, 11:23 AM IST

Parag Agrawal Elon Musk
एलन मस्क पराग अग्रवाल

पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) को 29 नवंबर को अमेरिकी कंपनी ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया और उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से अमल में आ गई है. ट्विटर की इस घोषणा के बाद टेस्ला के सीईओ ने एलन मस्क ने कहा कि भारतीय टैलेंट से अमेरिका को बहुत लाभ होता है.

हैदराबाद :पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के ट्विटर का सीईओ (Twitter CEO) बनने पर निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने भारतीय टैलेंट की सराहना की. मस्क ने स्ट्रिपे कंपनी के सीईओ पैट्रिक कॉलिसन (Patrick Collison) के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, भारतीय टैलेंट से अमेरिका को बहुत लाभ होता है.

वहीं, स्ट्रिपे कंपनी के सह-संस्थापक पैट्रिक कॉलिसन ने ट्विटर सीईओ बनने पर पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, 'Google, Microsoft, Adobe, IBM, Palo Alto, Networks और अब Twitter चलाने वाले सभी CEO भारत में ही पले-बढ़े हैं. टेक की दुनिया में भारतीयों की आश्चर्यजनक सफलता को देखकर खुशी हो रही है. बधाई हो पराग.'

पराग अग्रवाल को 29 नवंबर को अमेरिकी कंपनी ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया और उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से अमल में आ गई है. पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करने के बाद अमेरिका की Stanford University से पीएचडी की. वह 2017 से ट्विटर में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे. इससे पहले पराग अग्रवाल ने AT&T Labs, Microsoft और Yahoo के साथ भी काम किया.

पराग अग्रवाल के ट्विटर का सीईओ बनने के बाद अमेरिकी टेक कंपनियों को लीड करने की भारतीयों की फेहरिस्त और लंबी हो गई है. वर्तमान में गूगल के सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai), माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella), आईबीएस के सीईओ अरविंद कृष्ण (IBM CEO Arvind Krishna), एडोब के सीईओ शांतनु नरायण (Adobe CEO Shantanu Narayen) अमेरिकी टेक कंपनियों को लीड कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details