दिल्ली

delhi

विरोध प्रदर्शन में चिदंबरम को लगी 'चोट', कांग्रेस बोली - कई नेता हुए घायल

By

Published : Jun 13, 2022, 9:19 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 10:44 PM IST

congress leader, p chidambaram
पी चिदंबरम , कांग्रेस नेता

राहुल गांधी को ईडी ने समन किया था. इसी क्रम में वह सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए. इसको लेकर कांग्रेसियों ने विरोध किया. विरोध करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी थे. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि उन्हें तीन-तीन पुलिसकर्मियों ने धक्का मारा. इसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाने की नौबत आ गई.

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध किया था. इसी क्रम में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक ट्वीट किया है, जिस पर कई प्रतिक्रियाएं मिल रहीं हैं. चिदंबरम ने लिखा कि उन्हें तीन-तीन पुलिसकर्मियों ने धक्का मारा, और उसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ गया.

चिदंबरम ने आगे लिखा कि डॉक्टर ने 'हेयरलाइन क्रेक' को लेकर आशंका जताई है. लेकिन उनके अनुसार डॉक्टरों ने यह भी कहा कि अगर ऐसा है, तो यह अपने आप अगले 10 दिनों में ठीक हो जाएगा. इसके बाद चिदंबरम ने लिखा कि वह बहुत ही लकी हैं कि सिर्फ हेयरलाइन क्रेक हुआ. वह कल फिर सामान्य दिनों की तरह ऑफिस जाएंगे.

दूसरी ओर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘पूरे दिन कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया. सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया.’’

उन्होंने यह भी दावा किया, ‘‘मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई. पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा ज़मीन पर फेंका गया, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया. सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है.’’ सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या यह प्रजातंत्र है? क्या विरोध जताना अपराध है?’’

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जब तीन बड़े और भारी भरकम पुलिसकर्मी आप से टकराएं, तो आप भाग्यशाली हैं कि केवल ‘हेयरलाइन क्रैक’ हुआ ! डॉक्टरों ने कहा है कि अगर ‘हेयरलाइन क्रैक’ है, तो यह लगभग 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगा.मैं ठीक हूं और कल अपने काम पर जाऊंगा.’’

ये भी पढ़ें :National Herald Case : राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी

Last Updated :Jun 13, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details