दिल्ली

delhi

Chhattisgarh Liquor Scam: अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

By

Published : May 16, 2023, 7:29 PM IST

छत्तीसगढ़ में हुए कथित 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले और मनी लांड्रिंग के केस में ईडी की हिरासत में आए कारोबारी अनवर ढेबर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. सुप्रीम कोर्ट में अनवर की जमानत याचिका पर 16 मई को सुनवाई होनी थी, लेकिन फिलहाल यहां से भी कोई राहत नहीं मिली है.businessman Anwar Dhebar

businessman Anwar Dhebar
कारोबारी अनवर ढेबर

नई दिल्ली/रायपुर:ईडी रिमांड पर चल रहे कारोबारी अनवर ढेबर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. सुनवाई मंगलवार, 16 मई को होनी थी, लेकिन जमानत याचिका में सुनवाई की तारीख आगे बढ़ गई. सुप्रीम कोर्ट में दायर कारोबारी अनवर ढेबर की जमानत याचिका पर अब 29 मई को सुनवाई होगी.

19 मई तक ईडी रिमांड पर अनवर ढेबर:प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को अनवर ढेबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया था. सुनवाई के दौरान न्यायधीश अजय सिंह राजपूत ने अनवर ढेबर समेत नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और सीएसएमसीएल के एमडी एपी त्रिपाठी को 19 मई तक ईडी रिमांड पर भेजा है.


6 मई से ईडी की गिरफ्त में हैं अनवर ढेबर:रायपुर नगर निगम महापौर के भाई अनवर ढेबर को ईडी ने 6 मई को ग्रैंड इम्पीरिया होटल से गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया. सुनवाई के बाद न्यायालय ने अनवर ढेबर को 4 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा था. ईडी ने फिर ढेबर को 10 मई को पेश किया, जहां विशेष कोर्ट ने ढेबर को 5 दिन की रिमांड पर भेजा. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 15 मई को एक बार फिर ईडी ने अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया. ईडी की मांग पर कोर्ट ने ढेबर को 4 दिन की रिमांड पर भेजा है. ढेबर को 19 मई तक ईडी रिमांड पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें-

  1. Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला की इनसाइड स्टोरी, ईडी ने किया बड़ा खुलासा
  2. Chhattisgarh liquor scam: अनवर, नितेश, पप्पू और एपी त्रिपाठी की 4 दिन की रिमांड बढ़ी
  3. Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ में ईडी एक्शन की इनसाइड स्टोरी, जानिए अब तक क्या क्या हुआ ?


ईडी ने प्रेस नोट में किया खुलासा:शराब घोटाले को लेकर ईडी ने सोमवार प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि अनवर ढेबर ने पास नवा रायपुर में 53 एकड़ जमीन मिली है. इस जमीन की कीमत 21.7 करोड़ रुपए आंकी गई है.


कौन है अनवर ढेबर:कारोबारी अनवर ढेबर रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के भाई हैं. इसके साथ ही वे प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता भी हैं. ईडी ने अपनी कार्रवाई के दौरान दावा किया कि छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले में अनवर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों और कुछ कारोबारियों के साथ मिलकर शराब से अवैध कमाई की. मनी लॉन्ड्रिंग की है, जिसकी जांच ईडी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details