दिल्ली

delhi

हौसले को सलाम! भरतपुर के BSF जवान ने दुर्घटना में दाहिना हाथ गंवाया, अब खेलो इंडिया पैरा गेम्स में जीता गोल्ड और सिल्वर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 11:22 AM IST

राजस्थान के भरतपुर जिले के बीएसएफ जवान विजय सिंह कुंतल ने तुगलकाबाद स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है.
BSF jawan won gold and silver medals in shooting
BSF जवान ने शूटिंग में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

भरतपुर.राजस्थान के भरतपुर जिले के बीएसएफ के जवान विजय सिंह कुंतल ने एक बार फिर पैरा शूटिंग में मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में उन्होंने बाएं हाथ से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिस पर उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता हैं. विजय सिंह कुंतल अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक दर्जन से अधिक मेडल जीत चुके हैं. कुंतल अब वर्ल्डकप पैरा शूटिंग की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

अब तक जीते 15 मेडल :भरतपुर के गुनसारा गांव के रहने वाले विजय सिंह कुंतल ने दिल्ली के डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. विजय सिंह कुंतल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग पोजीशन में गोल्ड मेडल और 10 मीटर एयर राइफल प्रोन पोजीशन में सिल्वर मेडल जीता है. विजय सिंह कुंतल ने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्होंने वर्ष 2020-21 से पैरा गेम्स में भाग लेना शुरू किया. तब से अब तक वो विभिन्न जोनल और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कुल 15 मेडल जीत चुके हैं. इनमें 3 मेडल जोनल स्तर पर और 12 मेडल राष्ट्रीय स्तर पर जीते हैं.

पढ़ें :बॉर्डर पर ISI की ना'पाक' नजर, WhatsApp Group में जोड़कर जुटाई जा रही सामरिक जानकारी, महिला जासूस बना रही हनीट्रैप का शिकार

दुर्घटना में गंवा दिया था दाहिना हाथ : पैरा खिलाड़ी विजय सिंह कुंतल ने बताया कि वो वर्ष 2014 में 165 बीएन बीएसएफ मथुरा में कार्यरत थे. उनकी पूरी बटालियन उत्तर प्रदेश में चुनाव कराने गई थी. चुनाव पूर्ण होने के बाद वो अपने साथियों के साथ सरकारी वाहन से वापस मथुरा लौट रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने सरकारी वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया. इस दुर्घटना में विजय सिंह कुंतल समेत चार जवान दब कर बुरी तरह घायल हो गए. दुर्घटना में विजय सिंह कुंतल के दाहिने हाथ में फैक्चर हो गया था, जो उपचार और कई प्रयासों के बाद भी सामान्य नहीं हो पाया. खिलाड़ी विजय सिंह कुंतल ने हिम्मत नहीं हारी और अपने बाएं हाथ से सभी दैनिक कार्य करने के साथ ही शूटिंग की प्रैक्टिस शुरू की. विजय सिंह कुंतल के हौसलें और मेहनत का ही परिणाम है कि बीते तीन साल में वो 15 मेडल जीत चुके हैं.

Last Updated :Dec 16, 2023, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details