दिल्ली

delhi

सांसद आवास के पास बमबारी, चुनाव आयोग जाएगी भाजपा

By

Published : Mar 18, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 1:50 PM IST

पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास बम फेंके जाने की खबर है. बमबारी में 3 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अर्जुन सिंह के घर के पास बमबारी
अर्जुन सिंह के घर के पास बमबारी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास बमबारी हुई. बमबारी में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर निकटतम थाने की पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान मौके पर पहुंचे.

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास बमबारी, चुनाव आयोग जाएगी भाजपा

बैरकपुर पुलिस कमिश्नर अजय नंद ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक है. टीएमसी और भाजपा दोनों कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर बम हमले किए और स्थानीय लोगों के घरों में तोड़फोड़ की. जांच जारी है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें : तुर्क नियंत्रित सीरियाई शहर में बमबारी, 14 लोगों की मौत, 50 घायल

पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि हम चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा है कि चुनाव आयोग को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राजीब बनर्जी ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि राजनीति के नाम पर हिंसा कभी स्वीकार्य नहीं है.

Last Updated :Mar 18, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details