दिल्ली

delhi

अमित शाह पहुंचे सोमनाथ मंदिर, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की

By

Published : Sep 11, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 9:24 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को गुजरात के अमरेली जिले में पहुंच चुके हैं, जहां वह एक सहकारिता सम्मेलन (cooperative conference) में शरीक हुए. इसके अलावा सोमनाथ शहर में भगवान हनुमान की 16 फीट ऊंची मूर्ति का भी अनावरण किया.

अमित शाह
अमित शाह

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को गुजरात के अमरेली जिले में एक सहकारिता सम्मेलन (cooperative conference) में भाग लेने पहुंचे. जिसके बाद वह सोमनाथ शहर में भगवान हनुमान की 16 फुट ऊंची मूर्ति का (Amit Shah in Gujarat to unveil 16 feet Lord Hanuman statue) अनावरण किया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गुजरात इकाई द्वारा साझा किए कार्यक्रम के अनुसार, शाह अपने गृह राज्य में अमरेली जिले के सहकारी संगठनों के एक सम्मेलन में शामिल हुए हैं. बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

इसके बाद वह गिर सोमनाथ जिले में गए, जहां उन्होंने सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की.उन्होंने सोमनाथ मंदिर में महादेव को चढ़ाए जाने वाले गंगाजल को छानने और बोतलों में भरकर भक्तों को प्रसाद के रूप में देने के लिए सोमनाथ मंदिर की 'सोमगंगा वितरण सुविधा' का भी उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री ने सोमनाथ ट्रस्ट के एक पोर्टल की भी शुरुआत की, जिसके जरिये भक्तों को मंदिर में पूजा करने के लिए समय की ऑनलाइन बुकिंग करने, दान करने, कमरे बुक करने और सोमनाथ महादेव के सीधे दर्शन की सुविधा मिल सकेगी'

शाह ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाद में समुद्र दर्शन पथ के पास हनुमान की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने समुद्र दर्शन पथ पर कुल 202 'मारुति हाट' दुकानों का भी उद्घाटन किया. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा समुद्र दर्शन पथ के किनारे 1.80 करोड़ रुपये की लागत से 'मारुति हाट' दुकानों का निर्माण स्थानीय लोगों को रोजगार देने के इरादे से किया गया है. बता दें कि बीते दिन ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे (Amit Shah Jaisalmer Tour) के दौरान दूसरे दिन भारत-पाक सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोट राय माता के मंदिर (Amit Shah offers prayers at Tanot Mata temple) पहुंचे थे. जहां सबसे पहले हैलीपेड पर केंद्रीय किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगुवाई की थी.

पढ़ें:शाह की मारवाड़ में Entry के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा- ओबीसी बॉयकाट अमित शाह

तनोट पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री को मातेश्वरी तनोटराय माता मंदिर परिसर में बीएसएफ के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया. इसके बाद अमित शाह ने मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही तनोट माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की. इस दौरान केंद्रीय किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह भी उनके साथ रहे.

भारत-पाक सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोटराय माता मंदिर परिसर में बनने वाले इस सीमा पर्यटन विकास केंद्र के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्रालय ने 17.67 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. इससे तनोट घूमने आने वाले सैलानियों के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से डॉक्युमेंट्री मूवी के साथ हथियार प्रदर्शनी और फोटो गैलेरी स्थापित की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Sep 11, 2022, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details