दिल्ली

delhi

Amit Shah Chhattisgarh Visit Canceled: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, भाजपा के परिवर्तन यात्रा को दिखाने वाले थे हरी झंडी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:06 PM IST

Amit Shah Chhattisgarh Visit Canceled केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है. शाह भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले आने वाले थे.

Amit Shah In BJP Parivartan Yatra
भाजपा की परिवर्तन यात्रा में अमित शाह

रायपुर\दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा के दौरे पर आने वाले थे लेकिन अब शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण उनका प्लेन दिल्ली से उड़ान नहीं भर सका है. अमित शाह दंतेवाड़ा से भाजपा के परिवर्तन यात्रा के पहले चरण की शुरुआत करने वाले थे. इसके बाद शाह के विशाल जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम था. भाजपा की परिवर्तन यात्रा को अब हरी झंडी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिखाएंगी. स्मृति ईरानी जनसभा को भी संबोधित करेगी.

दो चरणों में भाजपा की परिवर्तन यात्रा:दंतेवाड़ा से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा 16 दिन में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग की 1728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान गांव, शहर, कस्बों से परिवर्तन रथ गुजरेगा. दूसरी यात्रा 15 सितंबर को जशपुर से शुरू होगी. इसका आगाज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस दौरान परिवर्तन यात्रा बिलासपुर और सरगुजा संभाग में 13 दिन में 1261 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी. इस तरह दोनों यात्राओं में छत्तीसगढ़ की 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2989 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा के दौरान 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और 7 रोड शो भाजपा करेगी. परिवर्तन यात्रा का समापन बिलासपुर में होगा.

Deepak Baij Attacks on BJP Parivartan Yatra : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से नहीं पड़ेगा कोई फर्क, अमित शाह दें आठ सवालों के जवाब : दीपक बैज
BJP Parivartan Yatra Chariot: भाजपा परिवर्तन यात्रा रथ की पूजा कर ओम माथुर ने बस्तर के लिए किया रवाना
First List Of Congress Candidates : कांग्रेस की पहली सूची के लिए करना होगा इंतजार, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दिए संकेत,चार सीटों पर सिंगल नाम

बस्तर की 12 सीटों पर भाजपा का फोकस:छत्तीसगढ़ मेंसाल 2018 के विधानसभा चुनाव में बस्तर की 12 विधानसभा सीटों पर बड़ा नुकसान झेल चुकी भाजपा, इस बार किसी भी हाल में बस्तर की सीटें अपनी झोली में भरने की कोशिश में हैं. इसी वजह से सालभर पहले से ही केंद्रीय मंत्रियों का फोकस बस्तर में रहा हैं.

कांग्रेस ने कहा- नहीं पड़ेगा फर्क:इधर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा के परिवर्तन यात्रा को लेकर अमित शाह से सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी बस्तर का विकास नहीं करने और आदिवासियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. बैज ने कहा की छत्तीसगढ़ में भाजपा के किसी भी परिवर्तन यात्रा से कोई बदलाव नहीं आने वाला है.

अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था:केंद्रीय गृह मंत्री के बस्तर दौरे को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के साथ दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाकों में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. स्थानीय पुलिस बल के साथ ही सीआरपीएफ और एसपीजी कमांडो सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं. सीमावर्ती इलाकों में 2 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. वाहनों की चेकिंग करने के साथ संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. पूरे दंतेवाड़ा जिला और सीमावर्ती इलाकों को छावनी में तब्दील किया गया है.

Last Updated :Sep 12, 2023, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details