दिल्ली

delhi

बिहार में जज के चैंबर में घुसकर थानेदार और एएसआई ने किया जानलेवा हमला

By

Published : Nov 18, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 3:34 PM IST

adj
adj

बिहार के झंझारपुर सिविल कोर्ट में (Jhanjharpur Civil Court) गुरुवार को पुलिस अधिकारियों का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. घोघरडीहा थाना के एसएचओ और एएसआई ने एडीजे अविनाश कुमार के चेंबर में घुसकर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की है.

मधुबनी : बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले के झंझारपुर सिविल कोर्ट में (Jhanjharpur Civil Court) में जज पर हमला (Attack on Judge) हुआ है. घोघरडीहा थाना के थानेदार और एएसआई ने एडीजे प्रथम अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) के चेंबर में घुसकर हमला कर दिया. इस घटना के बाद अधिवक्ताओं में जबर्दस्त आक्रोश है. झंझारपुर बार काउंसिल (Jhanjharpur Bar Council) ने इन दोनों अफसरों के साथ-साथ एसपी के खिलाफ भी प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की मांग की है.

झंझारपुर बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अरुण झा ने बताया कि घोघरडीहा थाना के थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु कुमार ने एडीजे प्रथम अविनाश कुमार के चेंबर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला किया है. हंगामा सुनकर कोर्ट में मौजूद सभी अधिवक्ता अविनाश कुमार के चेंबर की ओर दौड़े. वहां दोनों पुलिस अधिकारियों को पकड़ा गया. इसकी सूचना डीएसपी को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद अपने दल बल के साथ झंझारपुर कोर्ट कैंपस पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

जज पर थानेदार और दरोगा ने किया जानलेवा हमला.

बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज पहली बार झंझारपुर कोर्ट में यह घटना हुई है. जहां दो पुलिस के अधिकारियों ने एडीजे प्रथम पर जानलेवा हमला किया है. उनकी मानें तो दोनों अफसरों ने जज के चेंबर में घुसकर उनके साथ अभद्रता की. गंदी-गंदी गालियां दी और मारपीट की.

"आज लगभग सवा दो बजे की घटना है, हमलोग न्यायिक कार्य में व्यस्त थे. तभी अचानक थानेदार गोपाल और एएसआई अभिमन्यु एडीजे के कक्ष में घुस गए. वहां आते ही जज साहब को कहने लगे कि तुम्हारी हैसियत कैसे हो गई कि तुम हमलोगों को बुलाते हो. तुमको हम एडीजे नहीं मानते. अभिमन्यु एडीजे सिर के साथ मारपीट करने लगा और गोपाल भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा"- अरुण झा, उपाध्यक्ष, झंझारपुर बार काउंसिल

वहीं, अधिवक्ता बलराम साह ने बताया कि वकीलों की कोशिश से एडीजे साहब को किसी तरह से बचाया जा सका, नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी. उन्होंने कहा कि इस घटना में हमारे कई अधिवक्ता साथी भी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पहले अपराधियों से सुरक्षा मांगते थे, लेकिन अब तो पुलिस वाले ही हमला करने लगे हैं.

पढ़ेंःसलमान खुर्शीद, चिदंबरम, दिग्विजय और कंगना के खिलाफ कोर्ट में होगी सुनवाई

Last Updated :Nov 19, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details