छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर: पीठासीन अधिकारी पर मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ का आरोप

By

Published : Feb 6, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 11:45 AM IST

सूरजपुर के पहिया ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी पर मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ करने का आरोप लगाया है. साथ ही रिटर्निंग आफिसर से पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Voters accuse the presiding officer of tampering with the ballot box
मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ करने का आरोप

सूरजपुर: प्रतापपुर ब्लॉक के पहिया ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी पर मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ करने का आरोप लगाया है. मतदाताओं का आरोप है कि मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी ने मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ किया है. इस पर ग्रामीणों ने रिटर्निंग आफिसर से उचित जांच करने की मांग की है. साथ ही उचित कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करने की बात कही है.

पीठासीन अधिकारी पर मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ का आरोप

मतदाताओं का आरोप है कि बूथ क्रमांक 6 में पंचों के वोट की गणना के बाद जब सरपंच की वोट गिनती होनी थी, तब मतगणना अभिकर्ताओं को निकाल दिया गया था और 30 मिनट के बाद अभिकर्ताओं को अंदर किया गया था. इस दौरान पीठासीन अधिकारी ने मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ कर 29 वोट रिजेक्ट कर दिए.

पढ़े: धरमलाल के बयान पर मंत्री प्रेमसाय का पलटवार, कहा- सावन का अंधा

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए रिटर्निंग आफिसर ओपी सिंह ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का मतदाताओं को आश्वासन दिया है.

Intro:एंकर- मतदाताओं का आरोप है की मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी ने मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ किया है ग्रामीणों ने रिटर्निंग आफिसर से की उचित जांच करने की मांग की है मामला प्रतापपुर ब्लाक के पहिया पंचायत का है मतदाताओ का कहना है कि बूथ क्रमांक 6 में पंचो के वोट के गणना के बाद जब सरपंच की वोट गिनती होनी थी तो मतगणना अभिकर्ताओं को निकाल दिया गया था और 30 मिनट के बाद अभिकर्ताओं को अंदर किया गया था इस दौरान पीठासीन अधिकारी के द्वारा मत पेटी के साथ छेड़छाड़ कर के 29 वोट रिजेक्ट कर दिया गया मामले को गम्भीरता से लेते हुवे रिटर्निग आफिसर ओ.पी. सिंह ने मामला की उचित जांच कर कार्यवाही करने की आश्वासन दी है।

Body:रिटर्निग आफिसर ओ.पी. सिह ने जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही हैConclusion:मामला ग्राम पंचायत पहिया का है मतदाताओं का आरोप है की मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी ने मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ किया है ग्रामीणों ने रिटर्निंग आफिसर से की उचित जांच करने की मांग की है और साथ ही ग्रामीणो का यह भी कहना है कि अगर जाँच कर उचित कार्यवाही नही की जाती तो हम जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जाएंगे मामला प्रतापपुर ब्लाक के पहिया पंचायत का है मतदाताओ का कहना है कि बूथ क्रमांक 6 में पंचो के वोट के गणना के बाद जब सरपंच की वोट गिनती होनी थी तो मतगणना अभिकर्ताओं को निकाल दिया गया था और 30 मिनट के बाद अभिकर्ताओं को अंदर किया गया था इस दौरान पीठासीन अधिकारी के द्वारा मत पेटी के साथ छेड़छाड़ कर के 29 वोट रिजेक्ट कर दिया गया मामले को गम्भीरता से लेते हुवे रिटर्निग आफिसर ओ.पी. सिंह ने मामला की उचित जांच कर कार्यवाही करने की आश्वासन दी है।

1 बाइट- दूधनाथ नाग ग्रामीण (ब्लू जैकेट)
2 बाइट- ओ.पी. सिंह रिटर्निग आफिसर (वाईट सट)

Last Updated : Feb 6, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details