छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर में चोरों के हौसले बुलंद, SECL माइंस के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर की चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2023, 3:07 PM IST

Theft in SECL Mines सूरजपुर में हथियारबंद चोरों ने एसईसीएल खदान में फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. खदान की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को चोरों ने बंदूक नोक पर बंधक बना लिया. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. Surajpur News

Theft in SECL Mines
सूरजपुर में चोरों के हौसले बुलंद

SECL के माइंस में चोरी

सूरजपुर:जिले में लगातार एसईसीएल खदानों में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है. खदानों में हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. आज चोरी का एक और मामला सामने आया है. करीब आधा दर्जन हथियारबंद चोरों ने खदान की सुरक्षा में तैनात एसईसीएल के सुरक्षा कर्मियों को बंदूक नोक पर बंधक बना लिया. जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, यह पूरी घटना विश्रामपुर एसईसीएल क्षेत्र के अमेरा खदान की है. जहां के सुरक्षा कर्मियों ने विश्रामपुर थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. सुरक्षा कर्मियों के अनुसार, शुक्रवार देर रात लगभग 2:00 बजे आधा दर्जन की संख्या में हथियारबन्द कुछ लोग खदान में अवैध तरीके से घुस आए थे. उन्होंने बंदूक के बल पर सभी सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर उनका फोन छीन लिया था. इसके बाद चोरों ने स्टोर रूम की दीवार को तोड़कर समान की चोरी कर ली और फरार हो गए. "

विश्रामपुर पुलिस जांच में जुटी: शिकायत मिलने के बाद विश्रामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में संज्ञान लेते हुए सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश जारी किए हैं. एसपी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि किसी भी एसईसीएल के जिमेदार अधिकारी द्वारा अभी तक ऐसी किसी भी घटना के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. उस खदान के सुरक्षा कर्मियों ने जरूर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने खदान से चोरी किए गए कुछ सामानों को बरामद कर लिया है. लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं, पुलिस संदेहियों से भी पूछताछ कर रही है. एसपी ने जल्द चोरों को पकड़ने का भरोसा दिया है.

धमतरी में 15 लाख के चोरी के मोबाइल रिकवर, फोन वापस पाकर खिले चेहरे
दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 63 लाख का माल सहित 7 चोर गिरफ्तार, रेसिंग बाइक से करते थे रेकी
सूरजपुर में चोरों के हौसले बुलंद, बिश्रामपुर एसईसीएल खदान से लाखों रुपये का कबाड़ चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details