छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर में बंदरों का उत्पात, नगरवासी परेशान

By

Published : Jan 8, 2023, 11:09 PM IST

सूरजपुर ई नगर पालिका क्षेत्र में बंदर उत्पात मचा रहे हैं. बंदरों के आतंक से नगरवासी परेशान हैं. वहीं वार्डवासियों का कहना है कि रोजाना बंदरों का झुंड वार्डों में पहुंचकर नुकसान पहुंचाते हैं, जहां कई बार शिकायत के बाद भी बंदरों के भोजन पानी की जंगलों में कोई व्यवस्था नहीं किया जाता है. नतीजा बंदरों जा झुंड वार्डों में पहुंच उत्पात मचाते है. ऐसे में छोटे बच्चों के लिए खतरा बना रहता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सूरजपुर में बंदर से लोग परेशान

सूरजपुर:वार्ड वासी एचडी खान ने बताया कि "सूरजपुर में बंदरों का आतंक जारी है Monkey terror in Surajpur . पिछले कई महीनों से सूरजपुर नगर पालिका क्षेत्र में बंदर आतंक मचा रहे हैं. घरों की छत और सीट को तोड़ दे रहे हैं और छत पर टंगे हुए कपड़ों को बर्बाद कर दे रहे हैं. इन बंदरों से छोटे बच्चों को भी खतरा बना रहता है. कई बार बच्चों को भी घायल कर चुके हैं. कई बार नगर पालिका और वन विभाग को इन बंदरों के बारे में शिकायत की गई. लेकिन केवल विभाग द्वारा आश्वासन ही दिया जाता है. अब तक वार्ड वासियों को इन बंदरों से निजात नहीं मिल पा रही है.

बंदर के उत्पात से वार्डवासियों का जीना दुश्वार:वार्ड वासी ने कहा कि जब हमने वन विभाग के अधिकारी से इस बारे में जानकारी मांगी तो विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं. एक ओर जहां सूरजपुर जिला हाथियों के आतंक से पहले से ही परेशान था. अब सूरजपुर नगर पालिका में यह बंदर उत्पात मचाकर नगर वासियों का जीना दुश्वार कर दिए हैं."

यह भी पढ़ें:accident in raipur: रायपुर में शीतला तालाब किनारे कार में दारू पार्टी, कार ने ली जल समाधि, दो लोगों की मौत !

बंदरों का शहर में आने का कारण: अब जहां जंगलों की कटाई अवैध रूप से हो रही है. छत्तीसगढ़ शासन भी जिस तरह से वन पट्टा बांट रहा है. यह भी वजह है कि बंदर अब रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. जंगली जानवरों को जंगल में पानी और खाने की कमी हो रही है. जिसके कारण अब जंगली जानवर शहर की ओर रुख कर रहे हैं और खाने की तलाश में बंदर घरों में घुसकर लोगों का समान चट कर जा रहे हैं.

लोगों में गुस्सा: नगर पालिका निगम और वन विभाग की कार्यशैली को लेकर लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि वन विभाग और जिला प्रशासन उनकी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details