ETV Bharat / state

accident in raipur: रायपुर में शीतला तालाब किनारे कार में दारू पार्टी, कार ने ली जल समाधि, दो लोगों की मौत !

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 3:41 PM IST

रायपुर में कुछ युवकों के लिए तालाब के किनारे गाड़ी में शराब पीना जानलेवा साबित हुआ है Car drowned in Sheetla pond of Raipur. जिस कार में सवार ये तीन युवक शराब पी रहे थे Wine party in car near pond khamtrai. उसे स्टार्ट करते ही बड़ा हादसा हो गया. कार चालू करते ही यह तालाब में डूब गई. जिससे दो युवकों की मौत हो गई. यह घटना रायपुर के खमतराई क्षेत्र की है accident in raipur .

Car drowned in Sheetla pond of Raipur
कार ने ली जल समाधि

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है Car drowned in Sheetla pond of Raipur. यहां एक कार ने जलसमाधि ले ली. जिससे दो युवकों की मौत हो गई. खमतराई इलाके के गोंदवारा शीतला तालाब किनारे तीन युवक अपनी कार में बैठकर शराब पी रहे थे Wine party in car near pond khamtrai. तभी यह हादसा हुआ. शराब पीने के बाद जैसे ही युवकों ने कार स्टार्ट किया. कार सीधे तालाब में समा गई. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई

कैसे हुआ हादसा: यह घटना शनिवार देर रात की है. जब तीन युवक रायपुर के खमतराई इलाके के गोंदवारा में पहुंचे. यहां ये शीतला तालाब के किनारे कार खड़ी कर शराब पीने लगे. इस बीच कार का ड्राइवर फोन पर बात करने के लिए वाहन से नीचे उतरा. जबकि दो युवक भूषण ध्रुव और प्रवीण सिंह सामने की सीट पर बैठकर दारू पी रहे थे. इनमें से एक युवक ने अचानक से कार स्टार्ट कर दी. युवक को कार चलाने नहीं आता था khamtrai two people died drowning. कार स्टार्ट होते ही यह तालाब की ओर जाने लगी और मिनटों में ही कार ने तालाब में जल समाधि ले ली. उसके बाद कार के ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने तालाब से कार को किया बरामद: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब से कार को तालाब से बाहर निकलवाया accident in raipur . . पुलिस को दोनों युवकों की डेड बॉडी भी मिल गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद परिवार वालों को पुलिस ने सूचना दी है. पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: रायपुर की सड़कों पर फिर दौड़ी मौत, पसरा मातम !




घटना पर पुलिस का बयान: खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पहुंची. उसके बाद क्रेन गाड़ी मंगाकर वाहन को बाहर निकाला गया जिसमें दो युवक मृत पाए गए हैं. हमने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. क्या वाकई हादसा है या कुछ और फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.