छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Women Power At Polling Booth : रायपुर जिले में रचा जाएगा इतिहास, दो विधानसभाओं के हर पोलिंग बूथ पर तैनात होंगी महिलाएं

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 28, 2023, 3:55 PM IST

Women Power At Polling Booth छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायपुर पश्चिम और उत्तर विधानसभा क्षेत्र इतिहास रचने जा रहा है. क्योंकि इन दोनों ही विधानसभाओं के सभी पोलिंग बूथों में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक महिलाएं होंगी. जिन्हें संगवारी मतदान केंद्र नाम दिया गया है. Raipur Noth And West Assembly

Women Power At Polling Booth
दो विधानसभाओं के हर पोलिंग बूथ पर तैनात होंगी महिलाएं

रायपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार महिला ब्रिगेड पोलिंग बूथों पर मोर्चा संभालती दिखेंगी.बात यदि विधानसभा चुनाव की करें तो इस बार यहां होने वाला मतदान ऐतिहासिक होगा.रायपुर जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों का जिम्मा महिलाओं के जिम्मे होगा. यहां टॉप से लेकर यूनिट तक निर्वाचन का कार्य महिलाओं को सौंपा गया है. यह विधानसभा में उत्तर और पश्चिम है.जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करेगी.

उत्तर विधानसभा में कितने अधिकारी ? :राज्य निर्वाचन आयोग ने महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष बूथ संगवारी केंद्र बनाए हैं. रायपुर जिले के उत्तर और पश्चिम विधानसभा में सभी बूथों को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है. उत्तर विधानसभा में 18 सेक्टर हैं. इसमें 01 सेक्टर में महिला अधिकारी होंगी. वहीं 265 मतदान केन्द्र 1 हजार 60 महिला अधिकारियों के जिम्मे होंगे.265 बूथ में पीठासीन अधिकारी, मतदान क्रमांक 01,02,03 में सभी जगहों पर महिला अधिकारी-कर्मचारी को तैनात किया जाएगा. यहां 265 पीठासीन अधिकारी और 7 सौ 95 मतदान अधिकारी रहेंगे.

उत्तर विधानसभा की मुख्य ऑब्जर्वर भी महिला अधिकारी :उत्तर विधानसभा की मुख्य ऑब्जर्वर 01 महिला आई.ए.एस अधिकारी विमला आर. है. साथ ही उनकी लाईजिनिंग ऑफिसर भी महिला ही है. साथ ही अधिक से अधिक महिला पुलिस बल भी तैनात किए जा रहे हैं. यहां पर मतदान पर्ची चेक करने से लेकर उंगली में स्याही लगाने और रजिस्टर में हस्ताक्षर के साथ वोटिंग करवाने तक महिलाएं ही नजर आएंगी.

पश्चिम विधानसभा की तैयारी :पश्चिम विधानसभा को भी पूरे तरीके से महिला अधिकारियों के जिम्मे सौंपने की तैयारी की गई हैं. पश्चिम विधानसभा में 15 सेक्टर और 201 मतदान केन्द्र हैं. यहां भी एक सेक्टर महिला अधिकारी होंगी. साथ ही बूथों में 804 महिला अधिकारी होंगी. जिनमें 201 पीठासीन अधिकारी और 603 मतदान अधिकारी होंगी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बताया कि जिले के इस बार 02 विधानसभा उत्तर और पश्चिम में निर्वाचन कार्य में पूर्ण रूप से महिलाओं की तैनाती की जा रही है.

''महिला अधिकारी-कर्मचारी हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करती हैं यह सराहनीय है. यह प्रयास किया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी मतदान केन्द्र सहित जहां भी लगाई जाएगी वहां पर उनके लिए मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि उन्हे कोई तकलीफ ना हो.''डॉ सर्वेश्वर भूरे, जिला निर्वाचन अधिकारी

पामगढ़ में ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं पर अड़े, तहसीलदार की समझाईश भी नहीं आई काम
Caste Census In Dhamtari: जातिगत जनगणना पर अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, कहा- अपनी जाति का पहले पता लगाए कांग्रेस
Chhattisgarh Farm Loan Waiver: छत्तीसगढ़ में किसान कर्ज माफी, कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक का चुनाव पर पड़ेगा क्या प्रभाव

किस विधानसभा में कितने संगवारी केंद्र ? :आपको बता दें कि जिले के सातों विधानसभा में संगवारी मतदान केन्द्र बनाएं जा रहे हैं. जिसमें धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 में 10, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 में 10, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 में 265, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 में 201, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 में 10, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 में 10, अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 में 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details