छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ को ADM का नोटिस, खाली करें प्रदर्शन स्थल

By

Published : Jan 10, 2023, 6:41 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 7:35 PM IST

Late Panchayat Teachers Compassionate Association
दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ को ADM का नोटिस

रायपुर में प्रदर्शनकारियों को एडीएम का नोटिस

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आंदोलन चल रहा है. अब इस आंदोलन पर प्रशासनिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. Raipur ADM Office से प्रदर्शनकारियों को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें जल्द से जल्द बूढ़ा तालाब धरनास्थल खाली करने को कहा गया है.

रायपुर : दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ (Late Panchayat Teachers Compassionate Association) अपनी 1 सूत्रीय अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 83 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. अनुकंपा संघ अलग अलग तरीके से प्रदर्शन कर चुका है. अब रायपुर एडीएम कार्यालय (Raipur ADM Office) से अनुकंपा संघ को प्रदर्शन स्थल खाली करने के लिए 9 जनवरी को नोटिस जारी किया गया है. अनुकंपा संघ का कहना है कि '' जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हम प्रदर्शन स्थल नहीं छोड़ेंगे.'' वहीं प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि ''अनाधिकृत रूप से अनुकंपा संघ लंबे समय से प्रदर्शन कर रहा है, जिससे आम लोगों के साथ ही प्रदर्शन करने वाले दूसरे संगठन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.''


प्रदर्शन स्थल से नहीं हटने की चेतावनी :बूढ़ा तालाब धरना स्थल (Budha Talab picket site) पर प्रदर्शन कर रही अनुकंपा संघ की महिलाओं का कहना है कि "हम लोग अनुमति लेकर प्रदर्शन करने के लिए बैठे हुए हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हम प्रदर्शन स्थल को नहीं छोड़ेंगे. चाहे हमारी जान चली जाए. अनुकंपा संघ के प्रदर्शन स्थल पर मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे थे. दोनों के बीच कुछ देर तक वाद विवाद भी हुआ. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के लोग समझाइश देने के बाद प्रदर्शन स्थल से वापस हो गए."




क्या है पुलिस का कहना : Raipur West Additional SP Devcharan Patel ने बताया कि "प्रदर्शनकारियों से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बातचीत हुई है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा है कि आप लोग आपस में बातचीत कर शाम 7 बजे तक प्रदर्शन स्थल छोड़ने को लेकर अपनी बात पुलिस प्रशासन के सामने रखें. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." देवचरण पटेल पश्चिम एडिशनल एसपी रायपुर

ये भी पढ़ें- रायपुर AIIMS डायरेक्टर का इस्तीफा



ADM दफ्तर से जारी हुआ नोटिस : वहीं इस पूरे मामले में रायपुर के Additional Collector NR Sahu का कहना है कि "अनुकंपा संघ के द्वारा लंबे समय से प्रदर्शन स्थल पर अनाधिकृत रूप से बूढ़ातालाब पर कब्जा जमा कर बैठे हुए हैं, जिससे आम लोगों के साथ ही प्रदर्शन करने वाले दूसरे संगठनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके पहले भी अनुकंपा संघ के लोगों को प्रदर्शन स्थल खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया था. लेकिन उसके बाद भी अनुकंपा संघ के द्वारा प्रदर्शन स्थल को खाली नहीं किया गया है. जिसके कारण प्रशासन के द्वारा दोबारा नोटिस जारी किया गया है." एनआर साहू एडिशनल कलेक्टर रायपुर

Last Updated :Jan 10, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details