छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 595 नए कोरोना मरीज, 3 की मौत

By

Published : Aug 3, 2022, 9:30 AM IST

chhattisgarh corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 5.13% है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को 3 की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 3,360 है.

corona
कोरोना

रायपुर:प्रदेश में मंगलवार को 11 हजार 607 सैंपलों की जांच में 595 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 26 जिलों से 595 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सुकमा और बीजापुर में एक भी संक्रमित मरीज नही मिले है. प्रदेश में आज 3 की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 3,360 है.( chhattisgarh corona update)

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में अब तक औसत से 2% बारिश कम दर्ज

प्रदेश के एक्टिव मरीज की संख्या 3360:प्रदेश में के मरीज की संख्या 3360 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 652 है. इसके अलावा दुर्ग में 435 और राजनांदगांव में 296 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 26 जिलों में 595 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 135 रायपुर में है. इसके अलावा दुर्ग में 54 , बिलासपुर में 14 , राजनंदगांव में 67 मरीज मिले हैं.

प्रदेश में एक्टिव 3360 एक्टिव मरीज की संख्या

जिला एक्टिव मरीज
दुर्ग 435
राजनंदगांव 296
बालोद 177
बेमेतरा 81
कबीरधाम 33
रायपुर 652
धमतरी 211
बलौदा बाजार 89
महासमुंद 179
गरियाबंद 20
बिलासपुर 133
कोरबा 116
जांजगीर चांपा 78
सरगुजा 98
कोरिया 51
सूरजपुर 40
बस्तर 135
कोंडागांव 20
दंतेवाड़ा 17
सुकमा 6
कांकेर 63
नारायणपुर 2
बीजापुर 8
कुल 3360

ABOUT THE AUTHOR

...view details