छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन पर लग सकता है ब्रेक, राज्य को सप्लाई का इंतजार

By

Published : Jun 30, 2021, 10:52 PM IST

प्रदेश में अबतक 93 लाख 37 हज़ार 218 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. लेकिन अभी राज्य में सिर्फ कोरोना वैक्सीन की तीन लाख डोज़ बची हुई है. जिससे प्रदेश में कभी भी टीकाकरण पर ब्रेक लग सकता है. 21 जून के बाद से अबतक प्रदेश में वैक्सीन की एक भी खेप नहीं आई है.

shortage-of-corona-vaccine
कोरोना वैक्सीनेशन पर लग सकता है ब्रेक

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े तेजी से कम हुए हैं. लेकिन टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है. 21 जून से पहले प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार कम थी. 21 जून से केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान की डोर संभाल ली है. पूरे देश में तेजी से टीकाकरण शुरू हुआ. 21 जून को प्रदेश में 91 हज़ार 172 डोज़ लगाए गए. इसके बाद लगातार टीकाकरण की रफ्तार प्रदेश में बढ़नी शुरू हुई. प्रदेश में अबतक 93 लाख 37 हज़ार 218 लोगों को वैक्सीन के डोज़ लगाए जा चुके हैं. लेकिन अब प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार दोबारा थम सकती है.

लग सकता है टीकाकरण पर ब्रेक

प्रदेश में एक बार फिर टीकाकरण पर कभी भी ब्रेक लग सकता है. दरअसल 21 जून के बाद से अबतक प्रदेश में वैक्सीन की एक भी खेप नहीं आई है. इसके पहले 45 प्लस आयु के बचे हुए 20 लाख डोज़ को ही राज्य सरकार की ओर से लोगों को लगाया जा रहा था. वहीं अब सिर्फ 3 लाख वैक्सीन की डोज़ बची हुई है. ऐसे में अगर वैक्सीन की नई खेप प्रदेश में जल्द नहीं भेजी गई तो वैक्सीनेशन पर एक बार फिर ब्रेक लग सकता है.

प्रदूषित शहरों पर ज्यादा बरपा कोरोना का असर, रविशंकर यूनिवर्सिटी की स्टडी में दावा

सीएम बघेल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

वैक्सीनेशन की आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से एक करोड़ वैक्सीन डोज की मांग की है. साथ ही यह भी विश्वास दिलाया है कि अगर उन्हें केंद्र सरकार से प्राप्त डोज मिलते हैं तो 1 महीने में सभी हितग्राहियों को पहला डोज लगवा दिया जाएगा. राज्य को बीते 10 दिन में एक भी डोज कोरोना वैक्सीन की सप्लाई नहीं की गई है. 45 प्लस आयु वर्ग के लिए आई वैक्सीन को सभी के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है.

प्रदेश में वैक्सीनेशन का अपडेट

प्रदेश में 28 जून को राज्य के 4380 केंद्रों में 2 लाख 72 हज़ार 620 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. राज्य में अबतक 93 लाख 56 हज़ार 312 कुल डोज़ लगाए गए हैं. जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 24 लाख 56 हज़ार 312 लोगों को प्रथम डोज़ और 67 हज़ार 681 को दूसरी डोज़ लगाई गई है. वहीं 45 प्लस से अधिक उम्र के 47 लाख 26 हजार 38 को पहली डोज और 10 लाख 13 हजार 698 को दूसरी डोज लगाई गई है.

प्राइवेट स्कूल बंद होने के कारण RTE के तहत पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खतरे में

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन ठहरते जा रही है. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत हो गई. इस दिन प्रदेश भर में 33 हजार 547 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 383 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. राहत की बात ये रही कि पहली बार छत्तीसगढ़ में कोरोना से सिर्फ 1 मौत हुई. प्रदेश के 11 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी दर और 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच कोरोना पॉजिटिवटी दर दर्ज की गई है.

मंगलवार को 676 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 527 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 149 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5914 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details