छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Raipur Vegetable Price today: रायपुर सब्जी मंडी रेट

By

Published : Mar 11, 2023, 12:35 PM IST

रायपुर में शनिवार को सब्जियों और फलों की कीमत में मामुली बदलीव हुआ है. होली के बाद मंडी में सब्जियों के दाम बढ़े थे. जो अब सामान्य हो रहे हैं. बाजार में प्याज 20 रुपए का एक किलो है. टमाटर बाजार में महंगा हो गया है. ग्रीन वेजीस की कीमतों में भी मामुली उछाल आया है.

Raipur Vegetable Price today
रायपुर सब्जी मंडी रेट

रायपुर: शनिवार को रायपुर की मंडी में फलों और सब्जिों की कीमतों में मामुली गिरावट आई है. टमाटर की आज मंडी में कीमत 12 रुपये किलो है. बैंगन बाजार में 25 रुपये में एक किलो मिल रहा है. करेले की बाजार में कीमत 40 रूपए प्रति किलो है. पत्ता गोभी 10 रुपये की एक किलो मिल रही है. फूल गोभी बाजार में 20 रुपये किलो है. लौकी बाजार में 10 रुपये की एक किलो है. कद्दू 20 रुपये प्रति किलो मिलेगी. शिमला मिर्च बाजार में 25 रुपये किलो में मिल रही है. बरबटी 20 रुपये की है. भिंडी 40 रुपये की एक किलो है.

हरी सब्जियों भाव: रायपुर मंडी में अदरक का 80 रुपये किलो है. लहसुन भी बाजार में 80 रुपये का एक किलो है. हरा मिर्च बाजार में 40 रुपये का एक किलो मिल रहा है. धनिया 60 रुपये किलो मिल रहा है. नींबू 10 रुपये की 2 मिल रही है. चुकंदर बाजार में 20 रुपये की एक किलो है. जिमिकंद 30 रुपये किलो मिल रहा है. मटर और गाजर 20 रुपये किलो मिल रहे हैं. कच्चे केले की कीमत 20 रुपए किलो की है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदली बारिश का दौर हुआ समाप्त, अब बढ़ेगा तापमान

फल इतने का है: पक्के केले की बाजार में कीमत 50 रुपये दर्जन है. सेव फल मंडी में 120 रुपये का एक किलो मिल रहा है. अनार मंडी में 140 रुपये किलो है. संतरे की कीमत 60 रुपये किलो है. अमरूद 40 रुपये का है. मौसंबी 60 रुपये किलो है. अंगूर 80 रुपये किलो हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details