छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: जेल से जीता सरपंच का चुनाव

By

Published : Feb 4, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 9:27 AM IST

छत्तीसगढ़ में जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी ने सरपंच का चुनाव जीता है.शायद यह प्रदेश का पहला मामला है, जब किसी बंदी ने जेल में रहकर चुनाव जीता हो.

prisoner won the sarpanch election by staying in jail
जेल में रह कर बंदी ने जीता सरपंच चुनाव

रायपुर:जेल में बंद विचाराधीन बंदी नरेंद्र यादव ने सरपंच चुनाव में जीत दर्ज की है. नरेंद्र यादव तिल्दा ब्लॉक के सद्दू गांव के सरपंच के लिए जेल में रहकर चुनाव लड़ा था, जिसमें कुल 1540 मतों में से 799 मत लेकर 271 मतों से विजयी हुआ है. वहीं मैदान में 5 उम्मीदवार थे, जिनको हराकर नरेंद्र ने जीत हासिल की है.

बता दें, पिछले एक साल से पत्नी की आत्महत्या के मामले में नरेंद्र रायपुर जेल में बंद है. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई व्यक्ति जेल में रहकर सरपंच का चुनाव जीता हो.

Intro:Body:रायपुर

जेल में बंद विचाराधीन बंदी नरेंद्र यादव सरपंच चुनाव जीता....

तिल्दा ब्लॉक के सद्दू गांव के सरपंच के लिए जेल में रहकर लड़ा था चुनाव....

5 उम्मीदवार थे मैदान में...

कुल 1540 मतो में से 799 मत लेकर 271 मतो से हुआ विजयी...

पिछले एक साल से पत्नी की आत्महत्या के आरोप में रायपुर जेल में है बंद....

ADG सुरेश जून की कोर्ट में चल रहा है मामला....

छग में पहली बार जेल में रहकर विचाराधीन बंदी ने जीता सरपंच चुनाव...Conclusion:
Last Updated :Feb 4, 2020, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details