छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आखिर क्यों रिलायंस हो रहा ट्रोलिंग का शिकार, नेटवर्क गायब होने पर ट्विटर पर ट्रैंड करने लगा #JioDown

By

Published : Oct 6, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 2:17 PM IST

बुधवार सुबह 9 बजे से ही जियो (Jio) के नेटवर्क (Network) में दिक्कतें (Problem)आ रही है. कॉल (Phone call) और इंटरनेट सुविधा ठप्प (Internet service down) होने ये यूजर्स (Users) का काफी परेशानियों (Troubles) का सामना करना पड़ रहा है. इधर, नेटवर्क गायब (Network down) होने से रिलायंस (Reliance) को ट्रोलिंग (Trolling) का शिकार होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं ट्वीटर पर कुछ ही देर में #JioDown ट्रेंड (Trend) करने लगा.

Reliance being a victim of trolling
रिलायंस हो रहा ट्रोलिंग का शिकार

रायपुरःरिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का नेटवर्क (Network) आज सुबह से ही डाउन है. कई लोगों को नेटवर्क गायब होने के कारण दिक्कतों (Problem)का सामना करना पड़ रहा है. नेटवर्क न होने की वजह से जियो ग्राहक सुबह से ही न तो कहीं कॉल (Phone call)कर पा रहे हैं और ना ही इंटरनेट (Internet service down) का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से जियो (Jio)के नेटवर्क (Network) में आ रही दिक्कतों को लेकर शिकायतें आ रही हैं. वहीं, ये शिकायतें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे राज्यों से आ रही हैं. वहीं, जियो के नेटवर्क में आई दिक्कतों के बाद ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड (Trend)करने लगा. अभी तक इस हैशटैग के साथ नेटवर्क की शिकायत (Network complaint) को लेकर करीब साढ़े 5 हजार से अधिक ट्वीट हो चुके हैं.

सोमवार को भी कई घंटे तक बंद थी सोशल मीडिया साइट्स

बता दें कि जियो(Jio) से पहले सोमवार देर रात फेसबुक(Facebook), वाट्सऐप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) भी 6 घंटे के लिए डाउन रहा था. वहीं, तीन दिन के अंदर ये दूसरा मामला है. जिससे इंटरनेट और सोशल मीडिया (Social media) पर निर्भर लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, आज के दौर में ज्यादातर लोग फोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया के अधीन हो गये हैं. यही कारण है कि इंटरनेट सुविधा ठप्प होने से और सोशल मीडिया सेवा कुछ देर के लिए बंद होने पर लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़े अनुसार रिलांयस जियो के पास कुल 40.4 करोड़ ग्राहक हैं. जो अभी इंटरनेट की असुविधा झेल रही है.

6 घंटे बंद रहा FB, Insta, Whatsapp तो जुकरबर्ग को लगी 52,000 करोड़ की चपत, जानिये इसकी वजह

फेसबुक की भी सर्विस हुई थी डाउन

वहीं, इससे पहले सोमवार को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के सर्विसेज कई घंटों तक अस्त-व्यस्त रही. ऐसा पहली बार हुआ था जब दुनियाभर में तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस घंटों बंद रही. इससे विश्व के करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए थे. इससे फेसबुक के शेयर में भी काफी गिरावट आई थी.

व्हाट्सएप बंद होने पर उड़ाया था रिलायंस ने मजाक

बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप के कुछ घंटों के लिए बंद होने पर जियो ने व्हाट्सऐप का मजाक बनाया था. यही कारण है कि जियो के इंटरनेट गायब होने पर रिलायंस सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है. वहीं, जियो सुविधा ठप्प होने के कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर #jiodown ट्रेंड करने लगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर रिलायंस के काफी मीम्स भी बन रहे हैं.

Last Updated : Oct 6, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details