छत्तीसगढ़

chhattisgarh

State Women Commission Raipur: टूटते परिवारों को बचा रहा महिला आयोग, जानिए कैसे ?

By

Published : Feb 8, 2023, 5:55 PM IST

राज्य महिला आयोग ने बुधवार को 5 मामलों की सुनवाई की. मामूली विवाद में अलग अलग रह रहे पति पत्नी में सुलह कराई तो वहीं पति को खो चुकी महिला के साथ न्याय किया. पति की मौत के बाद उसका भाई संपत्ति की लालच में हर जगह अपने भाई की शादी को झुठला रहा था.

State Women Commission Raipur
राज्य महिला आयोग की सुनवाई

रायपुर:राज्य महिला आयोग की 83 वीं सुनवाई में 39 प्रकरण आए थे, जिनमें से 5 की सुनवाई अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और सदस्य डॉ अनीता रावटे ने बुधवार को रायपुर कार्यालय में किया. मध्यप्रदेश से जुड़े एक मामले में महिला को उसका हक दिलाने का प्रयास किया गया. महिला के पति की मौत के बाद पति का भाई उसे पहचानने के इनकार कर रहा था. सबूत मिलने पर उसने अपनी गलती मानी. आयोग ने उसे फटकार लगाते हुए संपत्ति बंटवारे के लिए कहा.

केस 1:बुधवार को एक प्रकरण में अनावेदक ने अपने मूल शपथ पत्र आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया. जिससे यह पता चलता है कि आवेदिका के पिता से अनावेदक ने सीधे तौर पर विवादित जमीन नहीं खरीदा है. प्रकरण भी काफी पुराना प्रतीत होता है. इस आधार पर अयोग से अग्राह्य होने की स्तिथि में आवेदिका एवं अनावेदक के निवेदन पर अनावेदक के समस्त मूल दस्तावेजों के आयोग के अभिलेख में रखते हुए आवेदिका को समझाइश दिया गया कि अनावेदक के समस्त दस्तावेजों का अवलोकन करें जिससे आगामी सुनवाई में इस प्रकरण का निराकरण किया जा सकेगा.


केस 2:एक अन्य प्रकरण में आवेदिका पत्नी अपने पति के साथ रहना चाहती है. दोनों के 2 बच्चे हैं. आयोग समझाइश पर दोनो को बच्चों के भविष्य के लिए आपसी राजीनामा के लिए तैयार हुए है. इस प्रकरण को 6 माह की निगरानी में रखा गया है. 6 माह बाद इस प्रकरण पर सुनवाई होगी. इसी तरह एक अन्य प्रकरण में पति पत्नी के मध्य मामूली विवाद है. आयोग की तरफ से समझाइश दिए जाने पर दोनो आपसी रजामंदी से रहने तैयार हुए. इस प्रकरण को 6 माह को निगरानी में रहते हुए निपटारा किया गया.


केस 3:एक अन्य प्रकरण में अनावेदक वरिष्ठ सहायक छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड राजनांदगांव में पदस्थ है. उन्होंने बताया कि सर्विस बुक में पत्नी का नाम दर्ज है किन्तु बच्चे का नाम दर्ज नहीं है. जिसकी प्रक्रिया अनावेदक स्वयं करेगा. उभय पक्षों को आयोग की तरफ से समझाइश दी गई. जिसमें अनावेदक पति ने 13 हजार रूपये प्रतिमाह पत्नी को भरण पोषण के लिए देना स्वीकार किया.

केस 4:एक अन्य प्रकरण में आयोग के समझाइश पर अनावेदक पति अपने बेटी के बैंक खाते में प्रतिमाह 5 हजार रुपये देना स्वीकार किया. इस प्रकरण को 6 माह की निगरानी के साथ नस्तीबद्ध किया गया.

केस 5:प्रकरण में नर्मदापुरम मध्यप्रदेश के पुलिस आरक्षक बुधवार को आवेदक को लेकर उपस्थित हुए. आवेदक आयोग की पिछली सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहे थे. अनावेदक के पूछे जाने पर कि आवेदिका आपकी कौन है. अनावेदक ने इंकार किया कि मैं आवेदिका को नहीं जानता. आयोग की तरफ से पुनः पूछे जाने पर आपके भाई की पत्नी है. आवेदिका तब अनावेदक ने कहा कि "मेरा भाई उसे पत्नी नहीं मानता था तो मैं भी नहीं मानता."

यह भी पढ़ें: Reconstruction of temple in Raipur: भाजपा सरकार में टूटा था मौली माता मन्दिर, अब पुनर्निर्माण कराएगी कांग्रेस

आयोग ने दी समझाइश: इस स्तर पर आवेदिका ने शादी के कार्ड एवं फोटोग्राफ प्रस्तुत किये है. जिसमें शादी की रस्मों में अनावेदक अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ नजर आ रहा है. फोटोग्राफ देखने पर अनावेदक ने स्वीकार किया कि आवेदिका उसके स्वर्गीय भाई की पत्नी है."आयोग की तरफ से समझाइश दिये जाने पर संपत्ति के बंटवारा हेतु समय की मांग की गई. आगामी सुनवाई में इस प्रकरण का निराकरण किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details