ETV Bharat / state

नैफिस एप के जरिए मोबाइल चोर गिरफ्तार, जानिए क्यों खास है ये एप - NAFIS APP

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 23, 2024, 8:03 PM IST

दुर्ग में नैफिस एप के जरिए पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. आइए जानते हैं क्यों ये नैफिस एफ खास है? और कैसे ये अपराधियों पर नकेल कसता है.

Mobile thief arrested through NAFIS app in Durg
नैफिस एप के जरिए मोबाइल चोर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

दुर्ग में नैफिस एप के जरिए मोबाइल चोर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

दुर्ग: जिले में नैफिस एप के जरिए आरोपियों पर नकेल कसी जा रही है. दुर्ग पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को नैफिस एप की मदद से गिरफ्तार किया है. संदेह के आधार पर नैफिस एप पर फिंगर प्रिंट सर्च किया गया. इसके बाद संदेही से पूछताछ करने पर चोरी का खुलासा हुआ. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

नैफिस एप के जरिए हुई गिरफ्तारी: कालीबाड़ी इलाके में घर में काम करने गए मिस्त्री रामनारायण की साइकिल बाहर थी. साइकिल के हैंडल में झोला लटका था, जिसमें उसका मोबाइल रखा था. जब काम करके रामनारायण बाहर आया तो मोबाइल गायब था. पुलिस ने संदेही को पकड़ा तो उसने ना केवल घटना से इंकार किया बल्कि खुद को ऐसी किसी हरकत से दूर रहने वाला बता दिया. पुलिस ने इस पर उसके फिंगर प्रिंट को नैफिस एप पर चेक किया तो पता चला कि संदेही के खिलाफ पहले से तीन अपराध दर्ज हैं. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी का नाम बथूला मलैया है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

संदेही से पहले पूछताछ करने पर उसने खुद को निर्दोष बताया. इसके बाद नैफिस एप के जरिए जब उसकी हिस्ट्री चेक की गई तो पहले से तीन मामले उसके खिलाफ दर्ज थे. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया. आरोपी बथूला मलैया को गिरफ्तार कर लिया गया है.- चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग शहर

जानिए क्या है नैफिस एप: नेशनल ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंस आईडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS ) एप देश की पुलिस के लिए बना एक एप है. इस एप में पूरे भारत की पुलिस की सक्रियता रहती है. यह एप आरोपियों के फिगरप्रिंट स्टोर करता है. इस एप का उद्देश्य यह है कि यदि जरूरत पड़े तो पुलिस फिंगर प्रिंट के जरिए अपराधियों का हिस्ट्री जान सकती है. इस एप से पुलिस को कई मामलों में मदद मिली है.

धमतरी में पेट्रोल पंप चोरी केस में बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार - Theft In Petrol Pump Of Dhamtari
दुर्ग में हाईटेक बकरा चोर गैंग का खुलासा, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी - Hitech Goat Thief In Durg
क्या आप भी हुए हैं क्रेडिट कार्ड ठगी का शिकार, जानिए कैसे मिला पीड़ित को न्याय - Credit Card Fraud
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.