छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नक्सलवाद के मुद्दे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार को घेरा

By

Published : Jan 15, 2021, 3:30 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 4:08 AM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर नक्सलवाद के मुद्दे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार चाहती है कि नक्सलवाद खत्म हो. लेकिन कांग्रेस ही नक्सलवाद की जननी है.

former minister Brijmohan Agrawal
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर:छत्तीसगढ़ में बुधवार को बीजेपी ने विधानसभा स्तर पर लगभग सभी जिलों में प्रदेश सरकार की धान खरीदी नीति को लेकर धरना और विरोध प्रगर्शन किया था. राजधानी समेत कई इलाकों में प्रदर्शन को किसानों का समर्थन मिला था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नक्सलवाद को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

पढ़ें:'रमन सिंह के राज में CM हाउस के सामने डकैती होती थी, महिला पुलिसकर्मियों से रेप होता था'

वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार चाहती है कि नक्सलवाद खत्म हो. लेकिन कांग्रेस ही नक्सलवाद की जननी है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 2 सालों से जनप्रतिनिधियों की लगातार हत्याएं हो रही है. सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों तक को मार दिया गया है. विधायक की हत्या हो गई है. ग्रामीणों की जान ली जा रही है ऐसे में नक्सलवाद खत्म कहां होगा.

पढ़ें:लोग नक्सलवाद से ऊब गए हैं, दो साल में हमने माहौल बदला: सीएम बघेल

बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की ना तो कोई नीति है और ना ही नियत है. इनके पास साधन और सुविधाएं ही नहीं है तो क्या कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि बंदूक की गोली का जवाब, संविधान के अपमान का जवाब बातचीत से नहीं दिया जा सकता. बंदूक का जवाब गोली से ही देना होगा. वह हमारे एक व्यक्ति को मारते हैं तो हमें 10 लोगों को मारना होगा. तब वह बातचीत के लिए आगे आएंगे. मगर ऐसी कोई पॉलिसी यहां की सरकार की नहीं दिख रही है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ सरकार तो खुले तौर पर यह कहती है कि हम उनसे वार्ता के माध्यम से ही हल निकालेंगे ऐसे में नक्सलियों को मनमानी करने की खुली छूट मिल गई है.

Last Updated :Jan 15, 2021, 4:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details