छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में मिले 75 संक्रमित मरीज

By

Published : Aug 12, 2022, 8:01 AM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. गुरुवार को प्रदेश में 75 संक्रमित मरीज मिले है. कोरोना पॉजिटिविटी दर 4.47% है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2,332 है.

corona
कोरोना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1 हजार 679 सैंपलों की जांच में 75 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 18 जिलों में 75 कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रदेश के कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर में सभी जिलों में संक्रमित मरीज मिले है. प्रदेश में किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2,332 है.

यह भी पढ़ें:राज्यपाल उइके को मुख्यमंत्री बघेल ने रक्षाबंधन पर उपहार भेजकर दी शुभकामनाएं

प्रदेश के एक्टिव मरीज की संख्या 2332 :प्रदेश में के मरीज की संख्या 2332 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 332 है. इसके अलावा दुर्ग में 248 और राजनांदगांव में 134 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 18 जिलों में 75 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 14 रायपुर में है. इसके अलावा दुर्ग में 11, बिलासपुर में 8, रायगढ़ में 12 मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details