छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Corona Blast की आशंका: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में उमड़ी भीड़

By

Published : Mar 22, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 1:58 PM IST

रविवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. अधिकतर दर्शक बिना मास्क के नजर आए. यहां सोशल डिस्टेंसिंग नाम की भी कोई चीज नहीं थी. ऐसे में कोरोना ब्लास्ट का खतरा राजधानी में मंडरा रहा है, जबकि हालात पहले से ही खराब हैं.

crowd in road safety world series final match
रायपुर में कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ी धज्जियां

रायपुर: रविवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच देखने के लिए शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी. राजधानी रायपुर और दुर्ग छत्तीसगढ़ में कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं, इसके बावजूद स्टेडियम खचाखच भरा रहा.

फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, कोरोना का बढ़ा खतरा

न सोशल डिस्टेंसिंग, न मास्क

वहीं मैच के दौरान लोगों के बीच न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग दिखी, न तो अधिकतर लोग मास्क लगाए ही नजर आए. यहां कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. अब ऐसे में राजधानी में कोरोना ब्लास्ट का खतरा मंडरा रहा है.

हजारों की संख्या में पहुंचे थे दर्शक

फाइनल मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. दरअसल प्रशासन ने सख्त आदेश दिए थे कि सिर्फ 50% दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाए. 50 सीट ही स्टेडियम में रिजर्व थीं, बावजूद इसके हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के लोगों को मैच में हुई लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ी धज्जियां

रविवार को छत्तीसगढ़ में 1 हजार नए कोरोना केस, बनाए गए 3 कंटेनमेंट जोन

छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 208 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 442 है. वहीं रविवार को कुल 10 लोगों की मौत हुई है.

रायपुर में 2 हजार 707 एक्टिव केस

राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो जिले में 2707 एक्टिव केस हैं. रविवार को 321 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 59 हजार 376 है. मौत का आंकड़ा 837 पर पहुंच गया है.

स्टेडियम में खचाखच भीड़
रायपुर में पिछले 3 दिनों के कोरोना के आंकड़े
  • 15 मार्च सोमवार- 203 नए पॉजिटिव केस
  • 16 मार्च मंगलवार- 306 नए पॉजिटिव केस
  • 17 मार्च बुधवार- 287 नए पॉजिटिव केस
  • 18 मार्च गुरुवार- 310 नए पॉजिटिव केस
  • 19 मार्च शुक्रवार- 382 नए पॉजिटिव केस
  • 20 मार्च शनिवार- 426 नए पॉजिटिव केस
  • 21 मार्च रविवार- 321 नए पॉजिटिव केस
    छत्तीसगढ़ में कोरोना केस

कोरोना मरीजों की संख्या में दुर्ग ने रायपुर को पछाड़ा

रविवार के आंकड़े-

नए केस 1000
अस्पताल से डिस्चार्ज 16
कुल एक्टिव केस 8442
मौत 10
कुल मौत 3950
टेस्ट 21,554

छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-

  • 21 मार्च-1 हजार केस
  • 20 मार्च-1,273 केस
  • 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
  • 18 मार्च-1066 केस मिले
  • 17 मार्च-887 मरीजे मिले
  • 16 मार्च-856 नए केस
  • 15 मार्च-645 केस मिले
    छत्तीसगढ़ में कोरोना केस

कोरोना पर सख्त फैसला: स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी लॉक

इंडिया लीजेंड्स की जीत

शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया. इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के खेले जा रहे इस मैच में इंडिया लीजेंड्स ने 14 रन से श्रीलंका लीजेंड्स को शिकस्त दे दी. श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. वहीं इंडिया लीजेंड्स की भी शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. 10 ओवर में इंडिया लीजेंड्स 3 विकेट खोकर 70 रन ही बना पाई थी. वहीं इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए.

श्रीलंका लीजेंड्स की हार

5 मार्च से 21 मार्च तक इस टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर में किया गया था. सभी टीमों को पछाड़कर इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की. युवराज सिंह और युसूफ पठान की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण इंडिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए.

ऐसा रहा स्कोर बोर्ड

इंडिया लीजेंड्स :- 181-4

वीरेंद्र सहवाग :- 10 रन 2 बॉल

सचिन तेंदुलकर :- 30 रन 23 बॉल

बद्रीनाथ :- 7 रन 5 बॉल

युवराज सिंह :- 60 रन 41 बॉल

युसूफ पठान :- 62 रन 36 बॉल

इरफान पठान :- 8 रन 3 बॉल

Last Updated :Mar 22, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details