छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या, सोमवार को मिले 11867 केस

By

Published : May 10, 2021, 10:58 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई है. सोमवार को प्रदेश में 11,867 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. वहीं 12,657 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में सोमवार को कुल 64,809 कोरोना टेस्ट हुए हैं. सोमवार को 172 मरीजों की मौत हुई है.

corona cases in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले कम होने लगी है. सोमवार को प्रदेश में 11,867 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी 200 के करीब है. सोमवार को प्रदेश में 172 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक 29 लोगों की मौत रायपुर में हुई है. बिलासपुर में 15 लोगों की मौत, रायगढ़ में 13 लोगों की मौत और जांजगीर-चांपा में 14 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को सर्वाधिक 927 कोरोना संक्रमित मरीज जांजगीर-चांपा में मिले हैं. रायपुर में सोमवार को 871 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 19% पहुंची, पिछले 6 दिनों से लगातार गिरावट

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर पिछले छह दिनों से लगातार घट रही है. बीते 9 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 19% रही है. 9 मई को प्रदेश भर में हुए 48 हजार 732 सैंपलों की जांच में से 9120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में बीते 5 अप्रैल के बाद पहली बार पॉजिटिविटी दर 20 प्रतिशत से नीचे पहुंची है. पिछली बार 5 अप्रैल को यह दर 18 प्रतिशत थी.

छत्तीसगढ़ में 6 दिनों में 9 फीसदी तक पॉजिटिविटी रेट कम हुई, रिकवरी बढ़ी

रिकवरी रेट में भी इजाफा

छत्तीसगढ़ में अबतक 7 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब 8 लाख 42 हजार 356 कोरोना संक्रमित मिले हैं. 7 लाख 1 हजार 116 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें से 81% यानी 5 लाख 68 हजार 636 मरीज ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना पर विजय पाई है. 1 लाख 32 हजार 480 कोरोना संक्रमित कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश की रिकवरी दर अभी 83 प्रतिशत से अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details