छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गोबर पेंट से सरकारी स्कूलों की होगी रंगाई पोताई, सीएम भूपेश ने दिए निर्देश

By

Published : Oct 8, 2022, 7:07 PM IST

अब छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूलों में गोबर से निर्मित पेंट का ही इस्तेमाल होगा. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किए हैं. सीएम के इस निर्देश के बाद ग्रामीण स्तर पर तैयार किए जा रहे पेंट की बिक्री से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.साथ ही घरेलू उत्पाद के लिए एक बड़ा मार्केट भी मिलेगा.

गोबर पेंट से सरकारी स्कूलों की होगी रंगाई पोताई, सीएम भूपेश ने दिए निर्देश
गोबर पेंट से सरकारी स्कूलों की होगी रंगाई पोताई, सीएम भूपेश ने दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ के स्कूलों की रंगाई-पोताई अब गोबर से निर्मित पेंट से होगी. राज्य में स्थापित किए गए गौठानों में रूरल इंण्डस्ट्रीयल पार्क विकसित किया जा रहा है. इन पार्को में स्व सहायता समूह की महिलाओं गोबर से पेंट बनाने का काम भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का जरिया देने और उनकी आय बढ़ाने के लिए सभी स्कूलों में रंगाई-पोताई गोबर से बने पेंट से करने के निर्देश दिये (cow dung paint in government schools of chhattisgarh) हैं.

रीपा के स्टाल का किया सीएम ने अवलोकन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) ने राजधानी कि न्यू सर्किट हाऊस में कलेक्टर एसपी कान्फ्रेंस के दौरान वाहन गौठान एवं रीपा रूरल इंण्डस्ट्रीयल पार्क के स्वयं स्वः सहायता समूह के द्वारा लगाए स्टॉल का अवलोकन (CM bhupesh gave Instructions ) किया .

रीपा के स्टाल का किया सीएम ने अवलोकन

वहां उन्होंने समूह द्वारा प्रदर्शित उत्पाद गोबर से बने पेंट, कुकीस, अचार और बांस से बने घरेलू उपयोग की वस्तुएं कलाकृति को देखा. इस संबंध में जानकारी ली.

गोबर पेंट के इस्तेमाल के लिए जारी किए निर्देश

मुख्यमंत्री ने महिलाओं द्वारा निर्मित किये गए उत्पादों की सराहना करते हुए अपर मुख्य सचिव को कहा कि राज्य के सभी शासकीय स्कूलों में पोताई कार्य में गौठान या रूरल इंण्डस्ट्रीयल पार्क में निर्मित गोबर से बने पेंट का उपयोग होना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details