छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पीएम देश को गुमराह कर रहे- सीएम बघेल

By

Published : Apr 28, 2022, 7:47 PM IST

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. सीएम भूपेश बघेल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि "पीएम देश को गुमराह कर रहे हैं"

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पीएम पर बयान

रायपुर:पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लगातार छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार और केन्द्र की अनबन (Modi government rising price of petrol diesel) रहती है. इस बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम और वैट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि "पीएम मोदी कोरोना की बैठक ले रहे थे. उसके बाद वे अचानक पेट्रोल-डीजल की बात करने लगे. सेंट्रल गवर्नमेंट एक्साइज ड्यूटी लगाती है. लेकिन अब इन्होंने सेस लगा दिया, सेस का पूरा पैसा सेंट्रल गवर्नमेंट को मिलता है. राज्य सरकारों को नहीं, राज्य सरकारों का हक मारा गया".

पीएम देश को कर रहे गुमराह:दरअसल, गुरुवार को विधानसभा में पत्रकारों से मुखातिब हो सीएम बघेल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर हमला बोला. बघेल ने कहा कि "केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ को 30 हजार करोड़ की राशि देनी है. छत्तीसगढ़ में 24 परसेंट वैट लगाया जा रहा है. बाकी राज्यों में 29 से 31 फीसद तक वैट टैक्स लगाया जा रहा है. वे पहले बीजेपी शासित राज्यों में वैट कम करें. रसोई गैस में तो वैट नहीं लगता तो फिर उसके दाम क्यों बढ़ाए जा रहे. पीएम मोदी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं".

भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे पर बोले बघेल:इसके अलवा भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे पर बघेल ने कहा कि, डी पुरंदेश्वरी प्रदेश नेतृत्व पर लगातार असंतोष व्यक्त करती रही है. अलग-अलग बयानों में परिलक्षित भी हुआ है. प्रदेश नेतृत्व से उनका विश्वास नहीं है. बीजेपी के नेता आमजनता और पार्टी के आलाकमान का विश्वास खो चुके हैं. वहीं, मिशन 2023 को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कभी किसी दल का 71वां विधायक नहीं हुआ है. दल-बदल के बाद भी नहीं हुआ. 71 सीट जीत पाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. 2023 में भी इसी लक्ष्य के साथ चलेंगे".

यह भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल पर केन्द्र की नीति समझ से परे- सीएम भूपेश बघेल

टिकैत हमारे मेहमान हैं:इसके अलावा किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि टिकैत छत्तीसगढ़ के मेहमान हैं. यदि व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं तो मैं स्वागत करूंगा. लेकिन किसान संगठन की बात है तो हमारे मंत्री उनसे बात कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details