छत्तीसगढ़

chhattisgarh

chhattisgarh Vegetable Price today: रायपुर मंडी में महंगे हुए सब्जी और फल

By

Published : Jan 28, 2023, 7:41 AM IST

ठंड कम होने का असर रायपुर सब्जी मंडी में भी दिखने लगा है. फल सब्जी के दाम में तेजी आई हैं. आलू प्याज टमाटर गोभी के साथ ही सभी मौसमी सब्जियों के दाम बढ़े हैं. गर्मी बढ़ने के कारण नींबू भी अब 10 का 4 मिलने लगा है. Today Vegetable Price Raipur

chhattisgarh vegetable price today
रायपुर सब्जी मंडी रेट टुडे

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बढ़े हैं. आलू 20 रुपये किलो है. फूल गोभी 40 रुपये किलो . अदरक 80 रुपये किलो मिल रहा है. बैंगन करेला 40 रुपये किलो है. लाल भाजी के दाम काफी बढ़े हैं. 40 रुपये किलो बिक रही है. भिंडी 40 रुपये किलो मिल रही है. हरी मिर्च 60 रुपये, धनियापत्ती फिर से महंगी हो गई है. मार्केट में 80 रुपये किलो मिल रही है. गांठ गोभी 40 रुपये हैं. इसी तरह फलों के दाम भी बढ़े हैं. सेव के दाम में 10 रुपये बढ़ गए हैं. अब 110 रुपये किलो मिल रहा है. अनार 120 है. संतरे के दाम स्थिर है. 60 रुपये किलो मिल रहा है.

रायपुर मंडी में सब्जी के दाम: आलू, प्याज, पत्ता गोभी, लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, मूली, गाजर,कुंदरु, खीरा, पालक भाजी 20 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. वहीं बरबटी , मटर, गिलकी, जिमिकांदा, , मेथी भाजी 30 रुपए प्रति किलो है. गांठ गोभी, लाल भाजी, भिंडी, लहसुन 40 रुपए प्रति किलो है. टमाटर 5 रुपये किलो है. चना भाजी और हरी मिर्च 60 रुपए प्रति किलो हैं. नींब 10 रुपए में 4 मिल रहा है. कच्चा केला 20 रुपये किलो, चुकंदर 30 रुपये किलो है. मटर 30 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है.

cultivate jackfruit in chhattisgarh: प्रदेश के किसान कटहल की खेती कब और किस मौसम में करें, आइए जानते हैं

आज रायपुर में फलों के दाम:सेव 110 रुपए किलो है. केला 40 रुपए में एक दर्जन मिल रहा है. अनार 120 रुपए किलो है. संतरा 60 रुपए किलो बिक रहा है. अमरुद 30 रुपए किलो है. मौसंबी 80 रुपए किलो, अंगूर 100 रुपए और चीकू 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

State Level Youth Festival 2023: 28 जनवरी से रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, छत्तीसगढ़ी संस्कृति की दिखेगी झलक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details