छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 2000 नहीं 10 हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, भूपेश बघेल सरगना: AAP

By

Published : May 16, 2023, 11:04 AM IST

Updated : May 16, 2023, 12:18 PM IST

AAP press conference in Raipur रायपुर में आम आदमी पार्टी ने नेताओं ने शराब घोटाले पर सरकार को घेरा है. आप नेताओं का कहना है कि शराब घोटाले सीएम भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा की शय पर हुआ है. ईडी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

Chhattisgarh Liquor scam
रायपुर में आप की प्रेस कॉनफ्रेंस

आप का भूपेश बघेल पर आरोप

रायपुर:छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला 2000 करोड़ का नहीं बल्कि 10 हजार करोड़ का घोटाला है. ये कहना है छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का. हुपेंडी ने कथित शराब घोटाला का सरगना भूपेश बघेल को बताया है. उनका कहना है कि पिछले दो सालों से आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को उठाती आई है. आप ने एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो साल 2020 का महासमुंद जिले का बताया जा रहा है. वीडियो के बारे में हुपेंडी का कहना है कि इसके जरिए शराब घोटाला उजागर हो रहा है.

भूपेश बघेल और कवासी लखमा मुख्य आरोपी:हुपेंडी नेशराब घोटाले का मुख्य आरोपी सीएम भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बताया है. हुपेंडी का कहना है कि एक तरफ दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर बगैर किसी आधार के वहां के शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया. सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन छत्तीसगढ़ में 10 हजार करोड़ के घोटाले पर ईडी कुछ नहीं कर रही है.

ईडी को मुख्य आरोपी भूपेश बघेल को पूछताछ के लिए बुलाना चाहिए और उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. कार्रवाई नहीं होने पर आप के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे- कोमल हुपेंडी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष

  1. Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला की इनसाइड स्टोरी, ईडी ने किया बड़ा खुलासा
  2. दिल्ली निकलने से पहले बोले डीके शिवकुमार- मैं जिम्मेदार व्यक्ति हूं धोखा नहीं दूंगा

देसी शराब में 10 हजार का घोटाला:आप नेता अभिषेक जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में देसी और विदेशी शराब का अलग अलग घोटाला हुआ है. ईडी जिस घोटाले की बात कर रही है वो विदेशी शराब का घोटाला है. लेकिन विदेशी के अलावा देसी शराब में 10000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले का प्रमाण दो साल पहले साल 2020 में महासमुंद में देखने को मिला था. जिसका वीडियो भी आप पार्टी ने बनाया.

14 फरवरी को महासमुंद के दलदली रोड में एक गाड़ी को पकड़ा उसका परमिट पूछने पर ड्राइवर और क्लीनर भाग गए. जिला आबकारी अधिकारी को फोन लगाए लेकिन उन्होंने फोननहीं उठाया. इसके बाद सरकार की वेबसाइट पर शराब ले जाने वाली गाड़ियों का लाइव लोकेशन देखा गया. लेकिन वेबसाइट पर संबंधित गाड़ी का परमिट देखने को नहीं मिला. इससे ये पता चलता है कि गाड़ी में भूपेश बघेल की शराब थी जिसे खाली कराया जा रहा था.-आप नेता अभिषेक जैन.

बता दें छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले पर ईडी अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. चारों को कोर्ट ने 19 मई तक ईडी की रिमांड पर भेजा है. चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Last Updated : May 16, 2023, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details