छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Aarang Chhattisgarh Election Result 2023: आरंग विधानसभा सीट का  रिजल्ट, बीजेपी के खुशवंत साहेब जीते

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 5:17 PM IST

LIVE Aarang, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: आरंग सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री शिवकुमार डहरिया बीजेपी के गुरु खुशवंत साहेब से चुनाव हार गए हैं. Aarang Chhattisgarh Election Result 2023

Chhattisgarh Election Result 2023
आरंग विधानसभा सीट का रिजल्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ के आरंग विधानसभा सीट से बीजेपी ने गुरु खुशवंत साहेब ने कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया को हरा दिया है.कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता शिव डहरिया मैदान में थे. आरंग विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 31 हजार 327 मतदाता हैं. जिसमें 115688 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 115634 महिला मतदाताएं है, वहीं ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 5 है. 2023 में मतदान प्रतिशत 76.98 है.

हार जीत का फैक्टर : आरंग विधानसभा के जातिगत समीकरण की बात की जाए, तो यहां से अनुसूचित जाति के 40 फासदी मतदाता है. जबकि अनुसूचित जनजाति के 20 प्रतिशत मतदाता हैं. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के 30 प्रतिशत और सामान्य मतदाताओं का औसत 10 फीसदी है. इस तरह कहा जा सकता है कि विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति का दबदबा है.

2018 विधानसभा चुनाव की तस्वीर: विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा ने तत्कालीन विधायक नवीन मार्कंडेय का टिकट काटा और संजय ढीढी को उम्मीदवार बनाया था. वहीं कांग्रेस से शिवकुमार डहरिया उम्मीदवार थे. इस चुनाव में शिवकुमार डहरिया ने 25077 वोटों के भारी अंतर से संजय ढीढी को रहा दिया था. शिवकुमार डहरिया ने 2003 में पलारी, 2008 में बिलाईगढ़ और 2018 में आरंग से जीत हासिल की थी. वहीं 2013 के चुनाव में डहरिया को बिलाईगढ़ सीट से हार का सामना भी करना पड़ा था. पिछले विधानसभा चुनाव में 1 लाख 55 हजार 146 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 2018 में आरंग विधानसभा सीट का मतदान प्रतिशत 76.83 रहा.

Last Updated :Dec 3, 2023, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details