छत्तीसगढ़

chhattisgarh

वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम: योग से कोरोना को मात देने की कोशिश

By

Published : May 31, 2021, 7:43 AM IST

Updated : May 31, 2021, 11:21 AM IST

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-31may
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

11:20 May 31

बिलासपुर में एक और ब्लैक फंगस का मरीज मिला

बिलासपुर: जिले में ब्लैक फंगस (black fungus bilaspur) की संख्या बढ़ती जा रही है. सिम्स में रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं. जिनका इलाज सिम्स अस्पताल (CIMS) में चल रहा है. विवार को भी जिले में एक और मरीज में ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद मरीज को सिम्स में कराया गया है. तिफरा निवासी 54 वर्षीय पुरुष को नाक में फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनका सिम्स मेडिकल कॉलेज के ब्लैक फंगस वार्ड में मरीजों को भर्ती कर इलाज चल रहा है. 

10:11 May 31

आज राजधानी में नहीं लगेगा 18+ को टीका

रायपुर में 18+ का वैक्सीनेशन (18+ vaccination in Raipur) आज नहीं होगा. टीका उपलब्ध नहीं होने की वजह से सभी 31 टीकाकरण केंद्रों (raipur vaccination center) में कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. वैक्सीन उपलब्ध होने पर जल्द ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.

10:07 May 31

रायपुर में ICU के 625 बेड खाली

छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बेड की स्थिति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में  32853 बेड हैं.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32853 
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट  11397 
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 8223 
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16614 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 13515 
टोटल एचडीयू बेड  1667 
खाली एचडीयू बेड  929 
टोटल आईसीयू बेड 2920
खाली आईसीयू बेड 1407    
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर  1105 
खाली वेंटिलेटर 406  
टोटल बेड अवेलेबल  24139  

08:12 May 31

18+ वैक्सीन हुई खत्म, आज रायपुर के 31 केंद्र रहेंगे बन्द

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: राजधानी में 18 से 44 साल के लोगों को लगने वाला टीका खत्म हो गया है. ऐसे में 18 से 44 साल के उम्र को लगने वाला टीकाकरण नहीं हो सकेगा. जिले में इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए 31 सेंटर बनाए गए थे. जहां टीकाकारण बंद हो जाएगा. 

06:21 May 31

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 3.8 प्रतिशत हुई

रायपुर:लॉकडाउन (lockdown) के असर के कारण ही छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 30 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.8 प्रतिशत रही. शनिवार को प्रदेश में 1 हजार 655 कोरोना (corona) मरीजों की पहचान हुई है. 37 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. काफी दिनों बाद मृतकों का आंकड़ा इतना कम हुआ है. रविवार को प्रदेश में 43,240 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 

छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. 30 मई रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 3350 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 241 , BPL के 1377, APL के 1709, फ्रंटलाइन वर्कर के 58 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 167 मरीज, 53 मरीजों का किया गया ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ ब्लैक फंगस अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होते नजर आ रहे हैं. लेकिन ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 30 मई तक ब्लैक फंगस के 167 मरीज है. 53 मरीजों के ऑपरेशन अभी तक किए जा चुके हैं.रायपुर एम्स में 138 ब्लैक फंगस के मरीज हैं. 45 लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका है. प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा है. ब्लैक फंगस की दवाइयां भी मरीजों को अस्पताल से ही दी जा रही है. 

Last Updated :May 31, 2021, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details