छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

By

Published : Sep 11, 2021, 10:18 PM IST

राजनांदगांव शहर के प्रसिद्ध मूर्तिकार (famous sculptor) वासुदेव कलेश्वर के परिवार की पांचवी पीढ़ी भी मूर्तिकारी (sculptor) के कार्य में जुटी हुई है. देवी-देवताओं के मूर्ति निर्माण में परिवार के सदस्यों की अद्भुत प्रतिभा (amazing talent) का अंदाजा मूर्तियों की बनावट को देख कर सहज रूप से लगाया जा सकता है.

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें

Adsmeta Scandal की न्यायिक जांच रिपोर्ट विधानसभा में की जाएगी पुटअप: भूपेश बघेल

एड़समेटा मामले (adsmeta case) की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है. इस रिपोर्ट के सरकार को मिलने की पुष्टि खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने की. Click Here

रमन सिंह का भूपेश सरकार पर निशाना, कहा- 'यहां बिजली हाफ नहीं साफ है'

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज राजनंदगांव पहुंचे. जहां उन्होंने खाद और बिजली की समस्या को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस सरकार में बिजली हाफ नहीं बल्कि साफ हो गई है.Click Here

दुर्ग: धर्मान्तरण के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन, पुलिस ने दिया कार्रावाई का आश्वासन

दुर्ग में विभिन्न क्षेत्रों में जारी धर्मान्तरण के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में बजरंग दल ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए विशेष बल तैनात किया. इस दौरान बजरंग दल के लोगों ने धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.Click Here

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, सुनवाई में लाए गए 13 हजार से अधिक मामले

रायपुर जिले में 74 खंडपीठ (bench) के माध्यम से 13 हजार से अधिक मामलों की सुनवाई (hearing) शनिवार को आयोजित लोक अदालत (Public Court) में किया गया. इस मौके पर अलग-अलग विभागों (departments) के द्वारा बड़ी संख्या में लोगों के मामले निपटाए गए.Click Here

सिटी कोतवाली प्रभारी की 'तानाशाही' के खिलाफ चक्काजाम, निलंबित की उठी मांग

बलौदाबाजार में जनप्रतिनिधियों ने सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही निलंबित करने की मांग को लेकर आज घेराव कर किया है और कार्रवाई की मांग की है. Click Here

'नाग-सर्प' के पौराणिक कथाओं से भरा बस्तर का इतिहास

छत्तीसगढ़ का 'बस्तर' वर्तमान में भले ही नक्सलियों के गढ़ (stronghold of naxalites) के तौर पर पहचाना जाता हो, लेकिन इसका इतिहास नाग पौराणिक कथाओं (history snake mythology) से भरा पड़ा है. यहां कभी नाग शासकों (serpent rulers) का राज हुआ करता था. इस संबंध में कुछ प्रमाणित जानकारियां (certified information) धार्मिक ग्रंथों (religious texts) में भी मौजूद है. जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे. Click Here

राजनांदगांव: वायरल फीवर के साथ डेंगू का प्रकोप, पुलिस जवान हुए संक्रमित

मौसम के रूख में उतार-चढ़ाव की वजह से राजनांदगांव जिले में इन दिनों वायरल फीवर (viral fever) का प्रकोप बढ़ गया है. अस्पतालों (hospitals) में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. इसकी चपेट में पीटीएस (pts) के पुलिस जवान (police personnel) भी आने लगे हैं.Click Here

कोरिया: चोरी की बाइक से कर रहे थे नशे का कारोबार, पुलिस ने दबोचा

कोरिया जिले में एक बार फिर पुलिस ने नशे के कारोबारियों (drug dealers) को दबोचा है. मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत चोरी की मोटरसाइकिल (stolen motorcycle) पर नशीली दवाओं की तस्करी (drug trafficking) करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (2 accused arrested) किया गया.Click Here

राजनांदगांव: प्रसिद्ध मूर्तिकार की पांचवीं पीढ़ी बना रही देवी-देवताओं की 'मूर्तियां'

राजनांदगांव शहर के प्रसिद्ध मूर्तिकार (famous sculptor) वासुदेव कलेश्वर के परिवार की पांचवी पीढ़ी भी मूर्तिकारी (sculptor) के कार्य में जुटी हुई है. देवी-देवताओं के मूर्ति निर्माण में परिवार के सदस्यों की अद्भुत प्रतिभा (amazing talent) का अंदाजा मूर्तियों की बनावट को देख कर सहज रूप से लगाया जा सकता है. Click Here

विनम्रता और कठोर परिश्रम से लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग दिखाता है भगवान गणपति का एकदंत नाम

भगवान गणपति का ये नाम विद्या और विवेक दाता है साथ ही एकदंत कठोर परिश्रम से लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है. Click Here

ABOUT THE AUTHOR

...view details