ETV Bharat / state

कोरिया: चोरी की बाइक से कर रहे थे नशे का कारोबार, पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 10:22 PM IST

कोरिया जिले में एक बार फिर पुलिस ने नशे के कारोबारियों (drug dealers) को दबोचा है. मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत चोरी की मोटरसाइकिल (stolen motorcycle) पर नशीली दवाओं की तस्करी (drug trafficking) करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (2 accused arrested) किया गया.

Two accused of drug smuggling arrested
नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कोरियाः मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत चोरी की मोटरसाइकिल (stolen motorcycle) से नशीली दवाओं की तस्करी (drug trafficking) करने के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनसे काफी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ इंजेक्शन बरामद (injection recovered) किया गया है.

चोरी की बाइक से कर रहे थे नशे का कारोबार

कोरिया पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए 'निजात अभियान' ('Salvation Campaign') की शुरूआत की है. एसपी संतोष कुमार सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देशित दिया था. इसी तारतम्य में मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल पर पेंड्रा मरवाही की ओर से मनेंद्रगढ़ आने वाले हैं.

मुखबिर से मिली सूचना

बताया गया कि दोनों युवक नशीला इंजेक्शन रखे हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (SP) कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) मधुलिका सिंह के निर्देशन पर फॉरेस्ट बैरियर (forest barrier) पर घेराबंदी (siege) किया गया.

संदेही सिटी 100 मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सूरज कुमार सिंह और दीपक बंजारे बताया. उनके पास एक लाल रंग का थैला था जब पुलिस ने उस थैले की छानबीन की तो पुलिस को पूरी कहानी समझ में आ गई.

नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

मौके पर बुलाए गए औषधि निरीक्षक

थैले के अंदर एक सफेद रंग की पॉलिथीन के अंदर नशीला इंजेक्शन रखा मिला. इसे विधिवत बरामदगी कर गिनती करने पर 50 नग एविल इंजेक्शन प्रत्येक में 10ml और 50 नग ब्यूप्रेनारफिन प्रत्येक में 2 ml मिला. मौके पर औषधि निरीक्षक आलोक मिंज को बुलाया गया. औषधि निरीक्षक के द्वारा बरामद किए गए इंजेक्शनो को स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22 सी वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित होना लेख करने पर एवं आरोपियों द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया.

आरोपी सूरज द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन का कोई दस्तावेज नहीं है. उसने जानकारी दी कि बाइक उसने भैयाथान क्षेत्र से चोरी किया था. कार्रवाई में थाना प्रभारी सचिन सिंह, सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र तिवारी, आरक्षक इश्तियाक खान, जितेंद्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राजेश रगड़ा ,राकेश शर्मा साइबर सेल से आरक्षक प्रिंस राय एवं पुष्कल सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही.

Last Updated :Sep 11, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.