छत्तीसगढ़

chhattisgarh

BJP Suspense On Five Seats : छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर बीजेपी ने नहीं उतारे प्रत्याशी,जानिए क्यों फंसा है पेंच ?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2023, 9:14 PM IST

BJP Suspense On Five Seats छत्तीसगढ़ की 84 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.लेकिन अभी भी पांच सीटों पर पार्टी ने नामों की घोषणा नहीं की है.आईए जानते हैं कि वो पांच सीटें कौन सी हैं.जिसमें नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ है.Chhattisgarh Election 2023

Chhattisgarh Election 2023
छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर बीजेपी ने नहीं उतारे प्रत्याशी

रायपुर : बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में 64 नामों की जंबो लिस्ट जारी की.इस लिस्ट में सांसद से लेकर पूर्व मंत्री को जगह दी गई है.वहीं कुछ हारी हुई सीटों पर फिर से पार्टी ने पुराने प्रत्याशियों पर ही भरोसा जताया है.बीजेपी की अब तक जारी सूची की बात करें तो पहले सूची में 21 और दूसरी सूची में 64 नामों का ऐलान करके पार्टी ने 85 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा कर दिया है.

किन जगहों पर पार्टी ने नहीं उतारे प्रत्याशी :बीजेपी ने जिन पांच विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे वो हाईप्रोफाइल सीटें हैं. जिनमें से अंबिकापुर, कसडोल, पंडरिया,बेलतरा और बेमेतरा की सीट है.सूत्रों की माने तो इन सीटों पर आए नाम और जातिगत समीकरण को लेकर पार्टी एकजुट नहीं हो पाई है. आईए जानते हैं मौजूदा समय में इन पांचों सीटों पर कौन विधायक हैं.

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक अंबिकापुर विधानसभा है. इस सीट पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपनी उम्मीदवारी पेश करते हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर अनुराग सिंहदेव को टिकट दिया था.इस सीट पर टीएस सिंहदेव ने पिछली बार 100449 वोट हासिल करके रिकॉर्ड जीत हासिल की थी.वहीं बीजेपी के अनुराग सिंहदेव को 60815 वोट मिले थे. टीएस सिंहदेव ने 39624 मतों से 22 फीसदी से ज्यादा मार्जिन लेकर ये चुनाव जीता था.

कसडोल :कसडोल विधानसभा में इस समय शंकुतला साहू कांग्रेस से विधायक हैं.पिछली बार शकुंतला को बीजेपी के दिग्गज नेता गौरीशंकर अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस ने टिकट दिया था. कांग्रेस का दाव काम कर गया. इस चुनाव में शकुंतला साहू को 121422 वोट मिले.जबकि गौरीशंकर अग्रवाल 73004 वोट ही हासिल कर सके.गौरीशंकर को शकुंतला ने 48418 मतों से हराया था.

पंडरिया :पंडरिया विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में ममता चंद्राकर कांग्रेस की विधायक हैं. जिन्होंने पिछली बार बीजेपी के मोतीलाल चंद्रवंशी को हराया था.ममता चंद्राकर ने पिछले चुनाव में 100907 वोट हासिल किए थे.जबकि मोतीलाल चंद्रवंशी को 64420 वोट हासिल हुए. कांग्रेस ने इस विधानसभा को 36487 वोटों से जीता था.

बेलतरा :बेलतरा विधानसभा बिलासपुर संभाग में आती है. इस सीट पर मौजूदा समय में बीजेपी के रजनीश सिंह विधायक हैं. पिछले चुनाव में जहां कांग्रेस की लहर में बीजेपी तिनके की तरह उड़ गई.वहीं बिलासपुर संभाग की कुछ सीटों ने पार्टी की इज्जत बचाई थी.उन्हीं में से एक बेलतरा विधानसभा भी है. इस सीट पर मौजूदा समय में कई दावेदार सामने आ गए हैं.यही वजह है कि पार्टी ने विधायक होने के बाद भी इस पर किसी का नाम फाइनल नहीं किया.इस सीट पर पिछली बार रजनीश सिंह को 49601 वोट मिले थे. रजनीश ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को 6249 मतों से हराया था.

बेमेतरा :बेमेतरा विधानसभा मौजूदा समय में कांग्रेस के कब्जे में हैं.यहां से आशीष छाबड़ा विधायक हैं. आशीष छाबड़ा ने पिछले चुनाव में 74914वोट हासिल किए थे. जबकि बीजेपी के अवधेश सिंह चंदेल को 49783 वोट मिले थे. आशीष ने पिछला चुनाव 25131 वोटों से जीता था.

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा, दो चरणों में होगी वोटिंग
Chhattisgarh Election Dates Announcement: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 और 17 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे
Assembly Elections 2023 Dates: मिजोरम में 7, एमपी में 17, राजस्थान में 23, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग

क्यों नहीं हुई नामों की घोषणा ? :आपको बता दें कि बीजेपी ने जिन पांच सीटों पर अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.वहां एक विधानसभा को छोड़कर 4 विधानसभाओं में 25 हजार से ज्यादा मतों से पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था.हालांकि पिछली बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कारण मतों का बंटवारा भी हुआ था.ऐसे में इस बार पार्टी ऐसी स्थिति दोबारा नहीं चाहती है.इसलिए इन सीटों पर कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा के बाद ही प्रत्याशियों को उतारा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details