छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Ramayana Mahotsav CG: रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आखिरी दिन, केलो महाआरती का आयोजन

By

Published : Jun 3, 2023, 2:12 PM IST

National Ramayana Festival रायगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आज समापन है. समापन कार्यक्रम में चार राज्यों के बीच अरण्यकांड प्रतियोगिता होगी. विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा. मैथिली ठाकुर और कुमार विश्वास अपने राम भजनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे.

National Ramayana Festival
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव

रायगढ़:छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आज रंगा रंग समापन होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. रामायण महोत्सव के समापन के साथ केलो महाआरती और दीपदान का भी आयोजन किया गया है. आज चार राज्यों के बीच अरण्यकांड पर आधारित प्रतियोगिता होगी. इंडोनेशिया और कंबोडिया के दलों की भव्य और खूबसूरत प्रस्तुति होगी. हिन्दी के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास रामकथा सुनाएंगे. राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार मैथिली ठाकुर राम भजनों से वातावरण को राममय बनाएगी. कार्यक्रम के आखिर में विजेता दलों को पुरस्कृत किया जाएगा.

आज के कार्यक्रम:दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक अरण्यकाण्ड पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें केरल, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के दल हिस्सा लेंगे. शाम 6 बजे से 6.30 बजे तक कंबोडिया के दल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. शाम 6.30 बजे 7 बजे तक केलो महाआरती का आयोजन होगा. जिसमें महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गोबर के दीयों से दीपदान किया जाएगा.

National Ramayana Festival: इंडोनेशिया के कलाकारों ने सीता हरण और राम रावण युद्ध का किया अद्भुत मंचन
National Ramayana Festival: लखबीर सिंह लक्खा और बाबा हंसराज के भजन सुन झूम उठे श्रोता
National Ramayana Festival: छत्तीसगढ़ हुआ राम मय, कई राज्यों की मंडलियों ने दी मनमोहक प्रस्तुती

शाम 7 बजे हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का समापन समारोह रात 7.30 बजे से 8.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें विजेता दलों को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ही विदेशी कलाकारों और प्रतियोगिता के निर्णायकों को भी सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर विजेता दलों और विदेशी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. रात्रि 8.30 बजे से 9 बजे तक इंडोनेशिया के दल की प्रस्तुति होगी. भजन संध्या में रात 9 बजे से 9.30 बजे तक ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय कलाकार मैथिली ठाकुर और 9.30 बजे से 10 बजे तक ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय कलाकार कुमार विश्वास राम म्यूजिक नाइट की प्रस्तुति देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details