छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नारायणपुर के सोनपुर क्षेत्र में 5 नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 8:00 PM IST

नारायणपुर पुलिस ने सोनपुर थाना इलाके से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते चार दिनों में 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

naxalites arrested in Sonpur area
नारायणपुर के सोनपुर क्षेत्र में 5 नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर: पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सोनपुर थाना इलाके में आईईडी ब्लास्ट करने की वारदात में शामिल थे. एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली आईईडी ब्लास्ट, आगजनी और रास्ता बाधित करने जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल थे.

नारायणपुर के सोनपुर क्षेत्र में 5 नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम-

  • सुखराम कुमेटी, घोटुलपारा बेचा (नक्सल सहयोगी)
  • नरसिंग पोयाम उर्फ कोल्हार, गुमुड़पारा कुदंला (नक्सल सहयोगी)
  • सिबोराम पोयाम, कोरेंगापारा कुदंला (कुदंला मिलिशिया सदस्य)
  • गोन्चु राम पोयाम, कोरेंगापारा कुदंला (कुदंला मिलिशिया सदस्य)
  • मंगलु राम पोयाम,मुरहापदर (नक्सल सहयोगी)

कोहकामेटा और सोनपुर इलाके से हुई गिरफ्तारी-

एएसपी नीरज चन्द्राकर ने बताया कि पिछले चार दिनों में कोहकामेटा और सोनपुर थाना के इलाके से 15 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. ये नक्सली आईईडी प्लांट करके जवानों को नुकसान पहुंचाने की घटना में शामिल थे.

भारत बंद के दौरान नारायणपुर में 5 नक्सली गिरफ्तार

26 अप्रैल को डीआरजी की टीम ने कोहकामेटा और कुरुषनार थाना इलाके में सक्रिय एक इनामी समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी वारदातों में शामिल थे. बता दें कि नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद आह्वान किया था.

इनामी नक्सली लच्छीन पोयाम भी गिरफ्तार

थाना कुरूषनार और कैंप बासिंग की जिला पुलिस बल ने इनामी नक्सली लच्छीन पोयाम को भी गिरफ्तार किया था. लच्छीन पोयाम कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था. लच्छीन पोयाम पर पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

Last Updated : Apr 28, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details