छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Dead Body Found In Korba: कोरबा में पिछले 5 दिनों से लापता युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2023, 7:42 PM IST

Dead Body Found In Korba: कोरबा में पिछले 5 दिनों से लापता युवक का शव मिला है. जानकारी के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Dead Body Found In Korba
कोरबा में युवक का शव मिला

कोरबा: कोरबा में पिछले 5 दिनों से लापता युवक का शव जंगल में मिला है. युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में जंगल में मिली है. लाश मिलने के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम फिलहाल जांच में जुटी हुई है. घटना के संबंध में सबूत और जानकारी तलाशने के लिए मुख्यालय से स्पाई डॉग बाघा को भी बुलाया गया.

हरदीबाजार थाना का मामला:ये पूरा मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र के धतूरा गांव का है. धतूरा गांव में रहने वाला दिनेश कौशिक पिछले 5 दिनों से लापता था. उसकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे. इस बीच रविवार को गांव के ही जंगल में युवक का शव पाया गया. शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान सुराग तलाशने के लिए डॉग एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारण का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस की टीम हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.

लापता युवक का शव जंगल में पाया गया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आ जाने के बाद ही मौत को वास्तविक कारणों का खुलासा होगा. हमने जांच शुरू कर दिया है.-नितिन उपाध्याय, थाना प्रभारी, हरदीबाजार

Bharatpur Youth Burnt Alive Case : मामले की जांच कर रहे SHO का वीडियो वायरल, किए बड़े खुलासे
Korba: असफल प्रेम का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जानिए पूरा मामला
Dead Body Found In Bijapur: बीजापुर में मिंगाचल नदी पार कर रहा ग्रामीण बहा, तीन दिन बाद झाड़ियों से शव बरामद

बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तौर पर अस्वस्थ था. हालांकि पूरी जानकारी के लिए पुलिस की टीम पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details