Dead Body Found In Bijapur: बीजापुर में मिंगाचल नदी पार कर रहा ग्रामीण बहा, तीन दिन बाद झाड़ियों से शव बरामद

By

Published : Jul 14, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 5:53 PM IST

thumbnail

बीजापुर: जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में दो दिन पहले तेज बारिश के कारण नदी पार कर रहा ग्रामीण बह गया था. शव की लगातार तलाश की जा रही थी. दो दिन पहले, पिंडुमपाल ग्रामीण मिंगाचल नदी पार कर रहा था. पानी के तेज बहाव और भारी बारिश के कारण वो बह गया. बाद में पानी की धार में उसकी मौत हो गई. उसके बाद शव को नगर सेना की रेस्क्यू टीम तकरीबन 36 घंटे से ढूंढ रही थी. काफी मशक्कत के बाद शव झाड़ियों में फंसा पाया गया. दरअसल, 11 जुलाई की शाम पिंडुमपाल निवासी मुन्ना हेमला (44 वर्ष) सकनापल्ली गांव से करीब 7 किमी दूर मिंगाचल नदी पार कर रहा था. इस दौरान नदी में आए अचानक तेज बहाव के कारण वह बह गया. जानकारी के बाद परिजन लगातार उसकी खोजबीन करने लगे. परिजनों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी को भी दी. विधायक के पहल से बीजापुर नगर सेना की रेस्क्यू टीम को पिंडुमपाल (सकनापल्ली) के लिए रवाना कर दिया गया. मंगलवार को पिंडुमपाल के नदीघाट पर रेस्क्यू टीम को ग्रामीण नहीं मिला. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू टीम 12 जुलाई को फिर सुबह से सर्चिंग शुरू कर दिए. हालांकि दूसरे दिन भी ग्रामीण का कोई पता नहीं चल पाया. रेस्क्यू टीम के सदस्यों के मुताबिक 13 जुलाई गुरुवार की सुबह टीम को करीब 9 बजे मृतक की लाश झाड़ियों में मिली. 

Last Updated : Jul 14, 2023, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.