छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा में बंटी बबली स्टाइल में लाखों की ठगी

By

Published : Jun 17, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 11:56 AM IST

कोरबा के आरोपी दंपत्ति को कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बंटी और बबली फिल्म की तर्ज पर नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी किया है.

आरोपी दंपति गिरफ्तार
आरोपी दंपति गिरफ्तार

कोरबा:कोरबा जिले में लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले बंटी और बबली अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. कोरबा पुलिस की मदद से कवर्धा पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है.

कवर्धा पुलिस

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में दो बीजेपी नेता क्यों हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप ?

कैसे हुई ठगी: बताया जा रहा है कि आरोपी दंपति द्वारा शतिराना अंदाज में कवर्धा जिले के पिपरिया में रहने वाले चार लोगों को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपए हड़प लिए गए. इसके बाद लगातार उन्हें गुमराह किया गया. तंग आकर पीड़ितों ने पिपरिया थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कोरबा में रहने वाले आरोपी बंटी और बबली को गिरफ्तार कर लिया.

कोरबा में बंटी बबली स्टाइल में लाखों की ठगी: आपने बंटी और बबली फिल्म जरूर देखा होगा, जिसमें अभिनेता अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी किस तरह आसानी से लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे. ठीक उसी अंदाज में एमपी नगर में रहने वाले असीम खान और उसकी पत्नी रेहाना खान ने कवर्धा जिले के पिपरिया में रहने वाले लोगों की नौकरी लगवाने का प्रलोभन देकर रकम की मांग की. बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोग असली बंटी और बबली की बातों में आ गए. 17 लाख रुपए इनके हवाले कर दिया. रकम मिलने के बाद आरोपी दंपति गायब हो गए थे.

Last Updated :Jun 17, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details