बिलासपुर में दो बीजेपी नेता क्यों हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप ?

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 11:45 PM IST

Fake appointment in police department

बिलासपुर में पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति के मामले में पुलिस ने 2 निगम कर्मचारी, 1 पुलिस जवान सहित भाजपा पार्षद को गिरफ्तार किया (fake appointment case police department in Bilaspur) है.

बिलासपुर: बिलासपुर में सिविल लाइन पुलिस की टीम ने पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 2 निगम कर्मचारी, 1 पुलिस जवान और बीजेपी के पार्षद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले गिरोह के पूरे सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया (fake appointment case police department in Bilaspur) है.

ये है पूरा मामला: बता दें कि बिलासपुर में पुलिस की नौकरी लगाने और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर रुपए ऐंठने वाले शहर के हाई प्रोफाइल ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में बीजेपी पार्षद, निगमकर्मी सहित पुलिस का एक जवान शामिल हैं, जो फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करते थे. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ड्यूटी ज्वाइन करने एसपी ऑफिस पहुंचा. फर्जी नियुक्ति पत्र देख कर पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए. मामले में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे युवक को पुलिस अधिकारियों ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद किया गया है.

बिलासपुर में पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति
फर्जी नियुक्ति पत्र पर पुलिस को हुआ शक: एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने मामले में बताया कि आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. इसी दौरान शाखा प्रभारी को नियुक्ति में गड़बड़ी मिली. मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में किया गया. पुलिस ने आरोपी पियुष प्रजापति को तत्काल अपने कब्जे में लिया. पूछताछ के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने और ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: कोरबा DFO के फर्जी हस्ताक्षर से धमतरी के ठेकेदार को जारी हो गया वर्कऑर्डर

पुलिस ने फर्जी नियुक्ति के मामले को यूं सुलझाया: एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि "एसपी कार्यालय स्थित स्थापना शाखा प्रभारी की शिकायत पर फर्जी नियुक्त का मामला दर्ज किया गया. अपराध दर्ज होने के बाद फर्जी नियुक्त पत्र लेकर ज्वाइन करने पहुंचे युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया. इसके बाद फर्जी नियुक्त पत्र तैयार करने और नौकरी के नाम पर ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले में आरोपी पीयूष प्रजापति ने पूछताछ के दौरान बताया कि "निगम के दो लोग पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिए. जबकि सिविल लाइन में पदस्थ सिपाही पंकज ग्राहक तलाश कर नियुक्ति पत्र बनाने का काम करता था. पूछताछ के बाद दो निगम के कर्मचारी, एक सिपाही समेत कुल तीन लोगों ने फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया. फर्जी नियुक्ति लेकर पहुंचे पियुष प्रजापति समेत भाजपा नेता रेणुका प्रसाद नगपुरे, भोजराज नायडू और सिविल लाइन में पदस्थ आरक्षक पंकज शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आरोपियों से नियुक्ति संबधित फर्जी दस्तावेज भी बरामद किया गया है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.