छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Road Accident In Korba: घायलों को अंबिकापुर से रायपुर ले जा रही एंबुलेंस चोटिया में हुई दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Feb 4, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 12:33 PM IST

अंबिकापुर से कोरबा जा रही एम्बुलेंस चोटिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. एंबुलेंस, घायल मरीजों को लेकर रायपुर जा रही थी. जिसमें 2 मरीज ऐसे थे. जिनका एक दिन पहले ही शुक्रवार को सुबह 10 बजे एक्सीडेंट हुआ था. अब वह एंबुलेंस में सवार होकर परिजनों के साथ इलाज के लिए रायपुर जा रहे थे. तभी शनिवार की सुबह 4 बजे वह दोबारा दुर्घटना के शिकार हो गए. जिसमें 5 लोगों को चोट आई है. सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं. घायलों की हालत फिलहाल खतरे के बाहर है.

Road Accident In Korba
एंबुलेंस चोटिया में हादसा

कोरबा: अंबिकापुर से कोरबा जा रही एम्बुलेंस चोटिया में सड़क हादसा हो गया है. दुर्घटना में 5 लोगों को गंभीर चोट आई है.जिसमें 4 महिला जेना देवी, पवन कुमारी, दुलारी बाई, जय कली, और राजकुमार रवी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में जेना देवी और दुलारी बाई शुक्रवार की सुबह 10 बजे कार दुर्घटना के शिकार हुए थे. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर से रायपुर के लिए परिजन एंबुलेंस से जा रहे थे. एंबुलेंस में 10 लोग सवार थे.

इसी दौरान शनिवार की सुबह 4 बजे एम्बुलेंस जब कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे स्थित चोटिया पहुंची तब विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गई. एंबुलेंस दुर्घटना में पहले से ही घायल मरीजों के साथ ही एंबुलेंस में सवार अन्य लोगों को भी चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा लाया गया है.

यह भी पढ़ें:जशपुर में कार और पिकअप में टक्कर: हादसे के बाद कार में लगी आग, महिला डॉक्टर समेत पांच लोग घायल

ड्राइवर को आई झपकी :परिवार ने इलाज के लिए निजी एंबुलेंस की सेवाएं ली थी. जिसमें 2 ड्राइवर मौजूद थे. इसके बाद भी एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है. एंबुलेंस में सवार परिजनों ने बताया कि "ड्राइवर को झपकी आ गई थी. जिसकी वजह से ही है दुर्घटना हुई है.

हादसों का हाइवे कटघोरा-अंबिकापुर:बीते साल जनवरी माह से लेकर दिसंबर तक की स्थिति में सड़क हादसों में कोरबा जिले में 250 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. जिले में बीते साल 450 सड़क हादसे हुए थे. जिसमें 400 से ज्यादा लोग घायल हुए, जबकि 250 लोगों की मौत हो गई. सर्वाधिक मौत कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर हुई है. जोकि सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से जिले का सबसे संवेदनशील हिस्सा है. इस सड़क पर लगातार हादसे हुए हैं. जिसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई.

सभी की हालत खतरे के बाहर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रविकांत जटवर ने बताया कि "सुबह 4 बजे चोटिया के समीप सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें घायल 5 लोगों मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में भर्ती किया गया है. इनमें से एक हड्डी रोग विभाग तो बाकी 4 सर्जरी विभाग के अधीन इलाजरत हैं. फिलहाल पांचों की हालत स्थिर है. जिनकी अलग-अलग जांच करवाई जा रही है".

Last Updated : Feb 4, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details