छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Two Naxalites Arrested In Kanker: फर्स्ट फेज के चुनाव से पहले कांकेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईईडी के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2023, 6:53 PM IST

Two Naxalites Arrested In Kanker: कांकेर में आईईडी के साथ पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों जनमिलिशिया के सदस्य बताए जा रहे हैं. पिछले तीन सालों से ये दोनों नक्सली संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे.

Two Naxalites Arrested In Kanker
कांकेर में आईईडी के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

आईईडी के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

कांकेर: कांकेर पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. कांकेर पुलिस ने आईईडी के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. कोयलीबेड़ा क्षेत्र के चिलपरस नयापारा के पास से पुलिस ने दोनों नक्सलियों को पकड़ा है. दरअसल, ये नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट करने की फिराक में थे.

सर्चिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी:दरअसल, चिलपरस और आलपरस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी. बीएसएफ कैंप चिलपरस से सिक्योरिटी फोर्स की टीम नक्सलियों की सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान चिलपरस नयापारा पहाड़ी जंगल के पास कुछ लोग भागते नजर आए. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे आलपरस, थाना कोयलीबेड़ा के रहने वाले हैं. दोनों पिछले 3 सालों से जनमिलिशिया सदस्य के तौर पर काम कर रहे हैं.

गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के नाम सानु कोमरा और अर्जुन साहू है. दोनों जनमिलिशिया के सदस्य हैं. पिछले 3 सालों से नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. नक्सलियों के पास से वायर, डेटोनेटर, स्वीच, पाइप बम भी बरामद किया गया है. -खोमन सिन्हा, एएसपी, अंतागढ़

Allegation Of Fake Encounter In Kanker: कांकेर पुलिस पर कथित नक्सलियों के परिजनों का आरोप, कहा- ग्रामीणों को मारकर वर्दीधारी नक्सली बताया
Kanker Tribals Boycott Elections: कांकेर के कोयलीबेड़ा में कथित मुठभेड़ के विरोध में आदिवासियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
Naxalites called Bijapur band: बीजापुर में नक्सलियों ने बुलाया बंद, यात्री बसों के पहिये थमे

जवानों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे दोनों:पकड़े गए दोनों नक्सलियों का नाम सानु कोमरा और अर्जुन कुमार साहू है. दोनों को चिलपरस पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों और भी नक्सलियों के साथ मिलकर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने के लिए नक्सलियों की ओर से भेजे गए थे. हालांकि वे सर्चिंग के दौरान ही गिरफ्तार कर लिए गए.दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य नक्सलियों के फ्रंट के तौर पर काम करते हैं. ये टीम नक्सलियों के इशारे पर बैनर पोस्टर लगाने और पेड़ काटना का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details