ETV Bharat / bharat

Naxalites called Bijapur band: बीजापुर में नक्सलियों ने बुलाया बंद, यात्री बसों के पहिये थमे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 11:50 AM IST

Naxalites called Bijapur band छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले नक्सलियों का उत्पात नहीं थम रहा है. नक्सलियों ने आज बीजापुर जिले में बंद बुलाया है. नक्सलियों के बुलाए बंद का असर भी दिख रहा है. बुधवार को भी नक्सलियों ने उत्पात मचाया था. Chhattisgarh Elections 2023

Naxalites called Bijapur band
बीजापुर में बंद का दिखा असर

बीजापुर में बंद का दिखा असर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. पहले चरण के लिए बस्तर संभाग की 12 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग है. लेकिन इससे पहले नक्सली लगातार उत्पात मचा रहे हैं. हर बार की तरह चुनाव से पहले नक्सली छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आज भी नक्सलियों ने बंद बुलाया है.

नागेश की मौत से बौखलाए नक्सली: 8 लाख के इनामी नक्सली नागेश की मौत के बाद नक्सलियों ने बीजापुर बंद का आह्वान किया है. दरअसल पुलिस ने 17 अक्टूबर को खूंखार नक्सली नागेश पदम को मुठभेड़ में मार गिराया था. इस नक्सली पर 8 लाख का इनाम घोषित था. नागेश पदम की मौत के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं. बुधवार को पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने एक पर्चा जारी किया था. जिसमें इनामी नक्सली नागेश पदम की मौत पर 26 अक्टूबर यानी आज बीजापुर जिला बंद का आह्वान किया है.

Chhattisgarh Assembly Election 2023: नक्सलगढ़ में चुनाव के दौरान सुरक्षा की कमान संभालेंगी बस्तर की महिला फाइटर्स
Balrampur News: नक्सली साजिशों को फेल करने जुटी बीडीएस और पुलिस, सड़क निर्माण के बीच सर्चिंग अभियान जारी
PLGA Week Of Naxalites In Bastar: नक्सलियों का PLGA सप्ताह, माओवादियों ने बुलाया बस्तर बंद, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

बस को रोककर बांधा बैनर पोस्टर: बुधवार को भी बीजापुर में नक्सलियों ने उत्पात मचाया. बीजापुर जिले के बरदेला और जेवारम गांव के पास नक्सलियों ने लकड़ी के लट्ठे डालकर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लकड़ियों को हटाया और यातायात को बहाल किया. वहीं सुरक्षाबल के जवान आसपास के इलाके में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं.

नक्सलियों ने बुधवार को बीजापुर से रायपुर जा रही यात्रियों से भरी महिंद्रा बस को रोककर बैनर पोस्टर बांधा और बस को वापस बीजापुर भेज दिया था. ऐसे में नक्सलियों के आज बुलाए बंद से लोग दहशत में हैं. हालांकि बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है, कि वे घबराएं नहीं. उन्होंने भरोसा दिया है कि नक्सलियों की किसी भी हरकत से निपटने के लिए पुलिस फोर्स तैयार है.

"पुलिस लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. डरने या घबराने की जरुरत नहीं है. सुरक्षा की दृष्टि से हम पूरी तरीके से तैयार हैं." - आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर

बीजापुर में बंद का दिखा असर: बीजापुर जिले में नक्सलियों के बंद का असर दिख रहा है.आज यात्री बसों के पहिए थमें हैं. रायपुर, जगदलपुर, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाने वाली यात्री बसों के पहिये बीजापुर में ही थम गए हैं. सभी यात्री बसें दहशत के कारण बस स्टैंड में ही खड़ी हैं. जिले के अंदरूनी इलाकों में भी यात्री बसें नही चल रही हैं. नक्सली चेतावनी के बाद दहशत की वजह से बीजापुर जिला मुख्यालय समेत अंदरूनी इलाकों के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.