छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 17 लोग घायल

By

Published : Mar 4, 2022, 9:59 PM IST

कांकेर में जैसाकर्रा के पास पिकअप अनियंत्रित होकर (Pickup vehicle overturned in Kanker) पलट गई. पिकअप वाहन में सवार 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

kanker road accident
कांकेर में सड़क हादसा

कांकेर:मालवाहक वाहन में ठूंस-ठूंस कर सवारियों को भरा जा रहा है फिर यात्रा की जा रही है. इसका कोई सुध लेने वाला नहीं है. इस कड़ी में जैसाकर्रा के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप वाहन में सवार 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:उप संभागीय डाक निरीक्षक ने महिला कर्मचारी पर की अभद्र टिप्पणी, कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोकड़ी के 17 ग्रामीण मा अंगारमोती दर्शन के लिए गंगरेल गए थे. वापस कोकड़ी लौटते समय चारामा से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम जैसाकर्रा के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकउप में कुल 17 लोग बैठे थे, जिसमें 10 पुरुष, 5 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं.

सभी को गंभीर चोटें आई है. घायलों को चारामा पुलिस की मदद से चारामा अस्पताल लाया गया है. जहां इलाज चल रहा है. वहीं घायलों में भरत जैन को गंभीर चोट आने की वजह से धमतरी अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा कि पिकअप वाहन चालक नशे में धुत था. जिसकी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details