ETV Bharat / state

उप संभागीय डाक निरीक्षक ने महिला कर्मचारी पर की अभद्र टिप्पणी, कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 6:27 PM IST

बालोद में दुर्ग संभाग उप संभागीय डाक निरीक्षक के खिलाफ ग्रामीण डाक सेवकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. निरीक्षक पर महिला से अभद्रता और अभद्र टिप्पणी का आरोप (misbehavior with women postal servants In Balod ) लगा है.

Indecent remark on female postal servant
महिला कर्मचारी पर अभद्र टिप्पणी

बालोद: जिले के ग्रामीण डाक सेवकों ने आज दुर्ग संभाग उप संभागीय डाक निरीक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीण डाक सेवकों ने उनके ऊपर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. जीडीएस आरपीएलआई प्रस्ताव के लिए बहुत ज्यादा दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, उनके द्वारा महिला डाक सेवकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता (misbehavior with women postal servants In Balod ) है.

महिला कर्मचारी पर अभद्र टिप्पणी

'पैसे की करते हैं मांग'

ग्रामीण डाक सेवकों ने बताया कि, उप संभागीय निरीक्षक विकास सोनी उनसे पैसे की डिमांड करता था. जब भी वह निरीक्षण में आते हैं. हजार, दो हजार रुपए की मांग की जाती है. जिससे हम सब काफी परेशान हो चुके हैं. खुद भी प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं. ऐसे अधिकारी के नेतृत्व में हम काम कर पाने में अक्षम हैं.

'देर होने पर करते हैं बेइज्जती'

ग्रामीण डाक सेवकों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द उन्हें उनके पद से हटाया जाए. या फिर यहां से स्थानांतरित किया जाए. वरना हम सब ग्रामीण डाक सेवक आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे. कर्मचारियों का कहना है कि उप संभागीय डाक निरीक्षक ऑफिस आने में देर होने पर बेइज्जती करते हैं

यह भी पढ़ें: सरगुजा में नाबालिग बेटे ने मां-पिता को मारकर जमीन में दफनाया

'नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन'

ग्रामीण डाक सेवक काफी आक्रोशित हैं और उप संभागीय निरीक्षक विकास सोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह मामला बीते 1 माह से चल रहा है. हमने उच्चाधिकारियों तक भी इसकी शिकायत कर दी है. लेकिन उप संभागीय डाक निरीक्षक के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई ना होना समझ से परे है. इसके कारण हम आने वाले दिनों में आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.