छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kanker missing family found: कांकेर का लापता परिवार मिला, कार जलने के बाद से था गायब, पखांजूर में मिला परिवार

By

Published : Mar 13, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 9:57 AM IST

कांकेर से लापता हुआ परिवार कांकेर के पखांजूर में ही मिला है. पुलिस के मुताबिक परिवार ने खुद अपने लापता होने की साजिश की. फिर उसके बाद परिवार के सभी सदस्य मिल गए.

Kanker missing family found
कांकेर का लापता परिवार मिला

कांकेर का लापता परिवार मिला

कांकेर: कांकेर के पखांजूर से एक हैरान करने वाली खबर आई है. एक मार्च की रात से जो परिवार यहां से लापता था. वह 13 मार्च को कांकेर के पखांजूर में मिल गया है. इससे पहले परिवार के धमतरी में रहने का खुलासा हुआ था. धमतरी के लॉज में रुकने की जानकारी मिली थी. परिवार धमतरी में दो मार्च को एक लॉज में रुका था. जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि कार में आग लगने के बाद भी परिवार सही सलामत है.

पखांजूर में अपने ही घर में मिला परिवार: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लापता परिवार पखांजूर में अपने ही घर में मिला. पुलिस इस केस में मंगलवार को परिवार से पूछताछ करेगी. इस केस में तब जाकर ट्विस्ट आया. जब धमतरी से पुलिस को परिवार के सदस्यों का सीसीटीवी फुटेज और होटल में ठहरने की जानकारी मिली थी.

परिवार में चार सदस्य थे: कांकेर में कार में आग लगने के बाद जो परिवार लापता हुआ था. उसमें कुल चार सदस्य हैं. पति पत्नी और दो बच्चे हैं. चारों सदस्य पखांजूर में अपने ही घर में मिले. पुलिस ने बताया कि आरोपी परिवार ने खुद ही गायब होने की प्लानिंग की. उसके बाद इसे साजिश में बदल दिया. परिवार के लापता होने के बाद से लगातार कांकेर से धमतरी तक हड़कंप मच गया था. परिवार की लगातार तलाश की जा रही थी. इसमें पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें: Naxalite arrested in Sukma: सुकमा पुलिस ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार

रविवार को इस परिवार के सदस्य ने की थी अपील: रविवार को इस परिवार के सदस्य ने पुलिस और प्रशासन से परिवार को खोजने की अपील की थी. जिसके बाद से कई तरह की बातें और कयास लगाए जा रहे थे.

Last Updated : Mar 14, 2023, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details