छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Action Against Encroachment in kawardha : वनभूमि पर अवैध कब्जा करके बनाया था होटल, चल गया बुलडोजर, दूसरे कब्जाधारियों को भी मिली चेतावनी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 6:28 PM IST

Action Against Encroachment In bodla बोड़ला वनपरिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध कब्जा हटाया है.वनविभाग की माने तो हाईवे के किनारे अवैध रुप से कब्जा करके बिल्डिंग बनाई गई. इसके बाद इसमें होटल का संचालन होने लगा.

Action Against Encroachment In bodla
वनभूमि पर अवैध कब्जा करके बनाया था होटल

वनभूमि पर अवैध कब्जा करके बनाया था होटल

कवर्धा : बोड़ला वनपरिक्षेत्र के बैरख गांव में वनविभाग ने अवैध कब्जे को मुक्त कराया.रायपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक शख्स ने वनभूमि में कब्जा किया था.साथ ही साथ अवैध निर्माण करके होटल का संचालन कर रहा था. जिसकी शिकायत वनविभाग में की गई थी. वनविभाग ने जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की.इस दौरान विभाग ने बुलडोजर लाकर अवैध होटल की बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया. इसी के साथ ही आसपास के अवैध कब्जाधारियों को भी वनविभाग जल्द से जल्द जगह खाली करने की चेतावनी दी है.

वनविभाग की अनदेखी के कारण बढ़ रहा अतिक्रमण :बोड़ला ब्लॉक मुख्यालय से मध्यप्रदेश सीमा ग्राम धवाईपानी लगभग 50 किलोमीटर तक रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 सड़क अधिक संख्या में होटल ढ़ाबा संचालित हो रहे हैं. दिन ब दिन इनकी संख्या बढ़ते ही जा रही है. वन विभाग की लापरवाही के कारण बाहरी लोग यहां आकर वन भूमि में अवैध कब्जा कर पहले झोपड़ीनुमा होटल संचालित करते हैं.इसके बाद पक्की बिल्डिंग बनाकर उसे बेचकर चले जाते हैं.कुछ लोगों ने इसी तरह से बिल्डिंग बनाकर किराए पर दे रखा है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है.लेकिन इस मामले में विभाग ने कार्रवाई की है.

''बोड़ला वनपरिक्षेत्र के ग्राम बैरख के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति ने अवैध रुप से बिल्डिंग बनाई थी.जिसमें होटल संचालित कर रहा था. शिकायत मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा को खाली कराया गया है. इस तरह के जहां भी कब्जा है वन विभाग की कार्यवाई जारी रहेगी." चूड़ामणि सिंह, वनमंडलाधिकारी

कवर्धा में पढ़ाई के दौरान कई बच्चे बेहोश, अस्पताल में सभी का हुआ इलाज
कवर्धा में स्नैक बाइट को लेकर लोग नहीं गंभीर, इलाज पर अंधविश्वास हावी
कवर्धा में सड़क निर्माण को लेकर जोगी कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

आपको बता दें कि बैरख के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के सड़क किनारे अवैध कब्जा था.लगभग तीन डिस्मिल जमीन पर पक्का बिल्डिंग निर्माण कर होटल संचालित कर रहा था.आसपास के वन भूमि पर भी अवैध कब्जा किया गया था. जिसे वनविभाग की टीम ने बुलडोजर चलाकर हटा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details