ETV Bharat / state

Snake Bite In Kawardha: कवर्धा में स्नेक बाइट पर अंधविश्वास भारी, 24 घंटे झाड़ फूंक में रह गया परिवार, महिला की मौत

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 8:05 PM IST

Snake Bite In Kawardha माॅडर्न जमाने में जहां आज हम चांद पर बसने की सोच रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के अंदरूनी गांव के लोग अब भी झाड़ फूंक के भरोसे बैठे रहते हैं. ये कई बार जानलेवा भी साबित हो रहा है. ऐसा ही एक मामला कबीरधाम जिले का है, जहां महिला को सांप ने डस लिया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय दिनभर परिवार झाड़ फूंक कराता रह गया. फिर जब अस्पताल ले गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Snake Bite In Kawardha
सांप के डसने पर पूरे दिन झाड़ फूंक में रह गया परिवार

कवर्धा: पंडरिया ब्लाॅक के तेलियापानी लेद्रापानी गांव में 14 जुलाई की रात लगभग 2 बजे आदिवासी बैगा महिला मानिया बाई को सांप ने डस लिया. घटना के बाद महिला शोर मचाते हुए कमरे से बाहर निकली और परिजनों को जानकारी दी. अब महिला को अस्पताल ले जाने की बजाय परिवार के लोग झाड़ फूंक वाले के पास लेकर गए. 15 जुलाई यानी शनिवार को दिनभर झाड़ फूंक करने का कोई फायदा न हुआ. उल्टा महिला की हालत और बिगड़ती गई. इसके बाद शाम को महिला को पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. पूरे शरीर में जहर फैल जाने की वजह से महिला ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.

पोस्टमार्टम न कराने पर अड़ा रहा परिवार: शनिवार रात को ही अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस हाॅस्पिटल पहुंची और शव का पंचनामा किया. रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को मर्चुरी में भेजा, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम न कराने को लेकर अड़ गए. पुलिस ने परिवार को बहुत समझाया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी. इस पर पुलिस ने एसडीएम संदीप ठाकुर और गांव के सरपंच पति लव पटेल को भी अस्पताल बुलाया. दोनों के समझाने के बाद बड़ी मशक्कत से परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.

Snakebite Cases Increase In Korba: मानसून आते जमीन पर रेंगने लगी मौत, कोरबा में स्नेक बाइट के मामले बढ़े
सरगुजा में सांप काटने से हर हफ्ते होती है एक मौत
कोरबाः 'जहर' के कहर पर लगेगी लगाम, सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध

स्नेक बाइट के मामले में अब भी जागरूकता की कमी: स्नेक बाइट यानी सांप के डसने पर यदि सही समय पर एंटी स्नेक वेनम लग जाए और इलाज फौरन शुरू कर दिया जाए तो मरीज को मौत के मुंह से बचाया जा सकता है. विडंबना ये है कि ज्यादातर मामले में ऐसा नहीं हो पाता, खासकर छ्त्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में. लोग अक्सर झाड़ फूंक के चक्कर में अपना कीमती समय गंवा बैठते हैं, फिर जब अस्पताल पहुंचते हैं तो काफी देर हो चुकी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.